नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की कई मुख्य सड़के आज भी कल की भांति बंद रहेंगी। यदि आप घर से ऑफिस व दूसरे अन्य कार्य के लिए निकल रहे हैं तो इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह 7 बजे […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की कई मुख्य सड़के आज भी कल की भांति बंद रहेंगी। यदि आप घर से ऑफिस व दूसरे अन्य कार्य के लिए निकल रहे हैं तो इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से नहीं जाने की सलाह दी गई है। इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी। इसके अलावा गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से सुबह 7 से 12 बजे के बीच नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Due to special traffic arrangements inwards movement of buses will be restricted in New Delhi beyond Gol Dak Khana Junction, Patel Chowk, Windsor Place, Teen Murti Chowk, Prithviraj Road
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 14, 2022
विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
Kindly avoid SP Marg, Dhaula Kuan Flyover and Gurgaon road between 1045 hrs & 1115 hrs due to special traffic arrangements
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 14, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सोमवार प्रवर्तन निदेशालय ईडी में पेशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के कई रास्तों को बंद कर दिया था। आज फिर मंगलवार को राहुल गांधी की दोबारा ईडी के सामने पेशी होनी है. इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ये व्यवस्था की हैं.
बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु समेत कई कांग्रेस नेताओं ने 1938 में Associate Journal Limited नाम से एक कम्पनी बनाई थी। ये कंपनी National Herald नाम से एक अखबार प्रकाशित करती थी। चूंकि ये नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करती थी। इसी वजह इसे देश के कई शहरों में बेहद सस्ते दामों पर सरकारों से जमीनें मिली। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसी कम्पनी बनाई, जिसका मकसद सिर्फ कारोबार करना नहीं था। वो इस कम्पनी के जरिए AJL को खरीदकर 2 हज़ार करोड़ रुपये की उसकी सम्पत्ति को अपने नाम पर करना चाहते थे। वर्ष 2011 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कम्पनी यंग इंडिया लिमिटेड ने AJL को टेकओवर कर लिया।
गौरतलब है कि 2012 में बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। स्वामी ने कहा था कि ये सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के मकसद से किया गया था।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें