Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या अतीक के हथियारों का है आतंकवाद कनेक्शन? जानें रिपोर्ट

क्या अतीक के हथियारों का है आतंकवाद कनेक्शन? जानें रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक और उसके गिरोह के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद और अशरफ ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाए थे। इसके बाद इन हथियारों को पंजाब को ड्रोन के जरिए सप्लाई किया जाता था। फिरइन हथियारों को खरीदा और बेचा भी जाता था। यूपी […]

Advertisement
क्या अतीक के हथियारों का है आतंकवाद कनेक्शन? जानें रिपोर्ट
  • April 13, 2023 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक और उसके गिरोह के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद और अशरफ ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाए थे। इसके बाद इन हथियारों को पंजाब को ड्रोन के जरिए सप्लाई किया जाता था। फिरइन हथियारों को खरीदा और बेचा भी जाता था। यूपी पुलिस ने कहा है कि पंजाब में पाकिस्तान से हथियार गिराए जाते थे। यह हथियार ड्रोन के जरिए गिराए जाते थे। खबर है कि माफिया अतीक अहमद उन हथियारों को खरीदता था जो बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए गिराए जाते थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इनके ताल्लुक ISI और लश्कर से हैं।

 

➨ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कनेक्शन

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी कनेक्शन सामने आया था। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की मदद से अतीक ने दाऊद इब्राहिम के गिरोह से संपर्क बनाया। बाद में अतीक गिरोह ने पाकिस्तान के जरिए हथियार पहुंचाना शुरू किया। कहा जाता है कि माफिया अतीक अहमद इंटर स्टेट गैंग 227 का सरगना है। वहीं इस मामले में विदेशी हथियार बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​काफी ज़्यादा सतर्क हो गई हैं। अब NIA अतीक की आतंकी गतिविधियों की भी जांच कर सकती है। मालूम हो कि एनकाउंटर के दौरान असद और गुलाम के कई विदेशी हथियार बरामद हुए थे।

 

 

➨ एनकाउंटर में मारा गया असद

उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी असद अहमद को गुरुवार को यूपी STF ने झांसी में मार गिराया। साथ ही उसका शूटर गुलाम भी मारा गया। एनकाउंटर के बाद अतीक को इसकी खबर मिली। बताया जा रहा है कि खबर मिलते ही वह रोने लगा। बता दें, अभी तक असद के शव पर दावा करने कोई नहीं आया है। वहीं, असद के साथी गुलाम मोहम्मद की बात करें तो उसके परिजनों ने भी गुलाम के शव को अपनाने से इनकार कर दिया। अगर 36 घंटे के अंदर कोई शव नहीं लेकर जाता है तो ऐसे में पुलिस शवों का अंतिम संस्कार करेगी।

 

➨ बेटे की मौत पर अतीक ने क्या कहा?

आपको बता दें कि बेटे के मरने के बाद अतीक अहमद ने कहा कि यह सब उसकी खुद की वजह से हुआ है। अतीक ने यह भी पूछा कि उनके बेटे को कहां दफनाया जाएगा। इतना ही नहीं, अतीक ने जेल प्रशासन से अपने बेटे अली से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसे जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया था।

 

पुलिस ने कहा कि इन हथियारों को पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन से गिराया जाता था। रिमांड में रहते हुए अतीक अहमद पुलिस को इन हथियारों के बारे में जानकारी दे सकता है। बताया जा रहा है कि पंजाब में पाकिस्तान सीमा से ड्रोन के जरिए अतीक तक हथियार और कारतूस भेजे जाते थे। यही नहीं, माफिया अतीक अहमद के पास हथियारों और बमों का भी जखीरा है, इन हथियारों और बमों को प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और उन्नाव में छुपा कर रखा गया है

 

 

➨ अतीक ने कबूली हथियारों की बात

 

प्रयागराज पुलिस ने बताया कि आज और कल जेल में दिए गए बयानों में अतीक और अशरफ ने पाकिस्तानी कनेक्शन और हथियारों के जखीरे को कबूल किया है। इन्हीं बातों का पता लगाने के लिए पुलिस ने अतीक और अशरफ को 4 दिनों तक हिरासत में रखा है। अतीक और अशरफ के इन बयानों को पुलिस हिरासत के आदेश में भी लिखा गया था।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

 


Advertisement