नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो की ओर से द्वारका नजफगढ़ सेक्शन पर जल्द ही मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक सीएमआरएस 25 सितंबर बुधवार को अपनी टीम के साथ इस सेक्शन का सेफ्टी इंस्पेक्शन करने वाले हैं. द्वारका और नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड के बीच शुरू होने वाली इस 5.4 किमी मेट्रो लाइन को ग्रे लाइन के नाम से जाना जाएगा. DMRC से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) जनककुमार गर्ग 25 सितंबर बुधवार को 4.295 किमी लंबे द्वारका-नजफगढ़ सेक्शन का सेफ्टी का निरीक्षण करेंगे. एक बार सेफ्टी जांच हो जाने के बाद ग्रे लाइन जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन रेल अधिकारी के मुताबिक, हमारी ग्रे लाइन को आगामी कुछ दिनों में जल्द ही खोलने की योजना है. हम सीएमआरसी से सिर्फ सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं. द्वारका से नजफगढ़ जाने वाले इस ग्रे लाइन सेक्शन की लंबाई 4.2 किमी है. इस ग्रे लाइन ट्रैक का 2.7 किमी हिस्सा एलिवेटेड और 1.5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया गया है. जिसमें नंगली पर एलिवेटेड और नजफगढ़ में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया गया है. इस लाइन के शुरू हो जाने के बाद नजफगढ़ से लोग द्वारका पहुंचने के बाद ब्लू लाइन इंटरचेंज कर दिल्ली आ जा सकेंगे.
डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक इंस्पेक्शन के दौरान सीएमआरएस की टीम ये देखेगी कि इस नई ग्रे लाइन पर मेट्रो का सिग्नल और कम्युनिकेशन सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं. इसके अलावा ये भी जांच की जाएगी का मेट्रो आते वक्त किसी प्लैटफार्म से टकरा तो नहीं रही है. अलग अलग स्पीड के दौरान मेट्रो के परिचालन में किसी प्रकार की को समस्या तो नहीं आ रही है. वहीं यात्रियों के लिए सुविधाएं भी जांची परखी जाएंगी. बुधवार को होने वाले इस इंस्पेक्शन में अगर ग्रे लाइन खरी उतरी तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि डीएमआरसी नवरात्र के दौरान नजफगढ़ के लोगों को मेट्रो की सुविधा मुहैया कर देगी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…