DMRC Delhi Metro Grey Line: द्वारका-नजफगढ़ के बीच शुरू होने वाली ग्रे लाइन का निरीक्षण आज, नवरात्र में डीएमआरसी देगी नई मेट्रो लाइन का तोहफा

Jald Shuru Hogi DMRC Delhi Metro Grey Line Sewa: द्वारका और नजफगढ़ के बीच शुरू होने वाली दिल्ली रेल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ग्रे लाइन जल्द शुरू हो जाएगा. आज 25 सितंबर को इस लाइन पर निरीक्षण होगा. डीएमआरसी के मुताबिक जैसे ही सेफ्टी इंस्पेक्शन होने के बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा उसके बाद जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी. डीएमआरसी अधिकारियों की मानें तो नवरात्र के दौरान नजफगढ़ के लोगों के मेट्रो सेवा मुहैया करा दी जाएगी.

Advertisement
DMRC Delhi Metro Grey Line: द्वारका-नजफगढ़ के बीच शुरू होने वाली ग्रे लाइन का निरीक्षण आज, नवरात्र में डीएमआरसी देगी नई मेट्रो लाइन का तोहफा

Aanchal Pandey

  • September 25, 2019 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो की ओर से द्वारका नजफगढ़ सेक्शन पर जल्द ही मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक सीएमआरएस 25 सितंबर बुधवार को अपनी टीम के साथ इस सेक्शन का सेफ्टी इंस्पेक्शन करने वाले हैं. द्वारका और नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड के बीच शुरू होने वाली इस 5.4 किमी मेट्रो लाइन को ग्रे लाइन के नाम से जाना जाएगा. DMRC से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) जनककुमार गर्ग 25 सितंबर बुधवार को 4.295 किमी लंबे द्वारका-नजफगढ़ सेक्शन का सेफ्टी का निरीक्षण करेंगे. एक बार सेफ्टी जांच हो जाने के बाद ग्रे लाइन जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन रेल अधिकारी के मुताबिक, हमारी ग्रे लाइन को आगामी कुछ दिनों में जल्द ही खोलने की योजना है. हम सीएमआरसी से सिर्फ सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं. द्वारका से नजफगढ़ जाने वाले इस ग्रे लाइन सेक्शन की लंबाई 4.2 किमी है. इस ग्रे लाइन ट्रैक का 2.7 किमी हिस्सा एलिवेटेड और 1.5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया गया है. जिसमें नंगली पर एलिवेटेड और नजफगढ़ में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया गया है. इस लाइन के शुरू हो जाने के बाद नजफगढ़ से लोग द्वारका पहुंचने के बाद ब्लू लाइन इंटरचेंज कर दिल्ली आ जा सकेंगे.

https://youtu.be/_w30p5rkBmY

डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक इंस्पेक्शन के दौरान सीएमआरएस की टीम ये देखेगी कि इस नई ग्रे लाइन पर मेट्रो का सिग्नल और कम्युनिकेशन सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं. इसके अलावा ये भी जांच की जाएगी का मेट्रो आते वक्त किसी प्लैटफार्म से टकरा तो नहीं रही है. अलग अलग स्पीड के दौरान मेट्रो के परिचालन में किसी प्रकार की को समस्या तो नहीं आ रही है. वहीं यात्रियों के लिए सुविधाएं भी जांची परखी जाएंगी. बुधवार को होने वाले इस इंस्पेक्शन में अगर ग्रे लाइन खरी उतरी तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि डीएमआरसी नवरात्र के दौरान नजफगढ़ के लोगों को मेट्रो की सुविधा मुहैया कर देगी.

PM Narendra Modi Goalkeepers Award: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला गोलकीपर अवॉर्ड, पीएम ने कहा- यह 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

Supreme Court Slams Arvind Kejriwal: महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के सीएम अरविंद केजरीवाल के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- कोई ऐसा फैसला न लें जिससे दिल्ली मेट्रो नुकसान में जाए

Tags

Advertisement