Karunanidhi funeral Highlights: तमिलनाडु ने करुणा भरी आंखों से दी डीएमके चीफ करुणानिधि को आखिरी विदाई

Karunanidhi funeral Highlights: डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6:10 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. करुणानिधि ने 94 साल की उम्र में चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांसे ली. मरीन बीच पर करुणानिधि की समाधि को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई 8 बजे से शुरू हुई थी जो सुबह 10ः30 बजे खत्म हो गई है. जिसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश द्वारा फैसला डीएमके के पक्ष में दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामा स्वामी ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इंकार कर दिया है. डीएमके चीफ करुणानिधि का पार्थिव शरीर उनके गुरु अन्नादुरई के बराबर में मरीना बीच पर दफनाया जाएगा.

Advertisement
Karunanidhi funeral Highlights: तमिलनाडु ने करुणा भरी आंखों से दी डीएमके चीफ करुणानिधि को आखिरी विदाई

Aanchal Pandey

  • August 7, 2018 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई: डीएमके चीफ एम करुणानिधि को मरीना बीच पर ही दफनाया जाएगा. मद्रास हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मरीना बीच पर उनकी समाधि बनाने की इजाजत दे दी. जिसके बाद मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने का काम शुरु किया जा चुका है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि का मंगलवार शाम निधन हो गया. पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधी ने कावेरी अस्पताल में शाम 6:10 बजे आखिरी सांस ली.  उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. 

गौरतलब है कि करुणानिधि तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे हैं. तमिलनाडु के दलित और पिछड़े लोगों के लिए करुणानिधि आवाज रहे हैं. तमिलनाडु में दलितों की आवाज उठाने के लिए करुणानिधि कम उम्र में ही ‘पेरियार’ के ‘आत्मसम्मान आंदोलन’ और द्रविड़ लोगों के ‘आर्यन ब्राह्मणवाद’ के खिलाफ आंदोलन में शामिल रह चुके हैं.

M.Karunanidhi funeral Highlights:

-तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को 21 तोपों और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. स्थल पर मौजूद सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

-एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार समारोह में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद हैं.डीएमके नेता स्टालिन उनकी बहन सेल्वी और अलागिरी भी स्थल पर मौजूद हैं.

-एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच ले जाया जा रहा है. 

सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामा स्वामी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की मांग की थी. इस मामले पर जस्टिस गोगोई ने कहा कि आप पहले याचिका दाखिल करें फिर सीजेआई के सामने मामले की जल्द सुनवाई की मांग करें. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे और डीएमके चीफ करुणानिधि के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए देशभर की पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं. 

– डीएमके चीफ एम करुणानिधि के लिए एक ताबूत विशेष तौर पर तैयार किया गया है जिसमें उनको दफनाया जाएगा. इस ताबूत पर लिखा है एक व्यक्ति जो आराम के बिना काम करना जारी रखता था. 

– डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़े जन सैलाब को देखते हुए पुलिस ने चेन्नई के राजाजी हॉल के सभी एंट्रेंस को बंद कर दिया है जहां करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है. लोगों के इस विशाल हुजूम के बीच चालिस लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है. 

– मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएम के प्रमुख एम करुणानिधि की समाधि बनाने का काम चेन्नई के मरीना बीच पर शुरु हो चुका है. 

– राजाजी हॉल के बाहर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुक के अंतिम दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़ी है जो लगभग बेकाबू हो चुकी है. लोगों की बेकाबू हो चुकी भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा.

-चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर डीएमके समर्थकों की भीड़ अपने नेता एम करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी है. इस भीड़ को देखकर लगता है कि ये आदमी नहीं बल्कि भावनाओं का समुद्र है जो अपने नेता को अंतिम विदाई देने आया है.

– चेन्नई में जिस राजाजी हॉल में डीेएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का शव रखा गया है उसके बाह हजारों की संख्या में डीएमके कार्यकर्ता जुट चुके हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ किसी सैलाब की तरह नजर आ रही है. जिसको देखते हुए वहां सुरक्षा इंतजाम और मजबूत कर दिए गए हैं.

-मरीना बीच पर अन्ना मैमोरियल के पास डीएमके चीफ एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को दफनाये जाने की याचिका मद्रास हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है जिसके बाद कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को करुणानिधि की समाधि बनाने और उसको स्थापित करने का निर्देश दिया है.- वी कन्नड़सन, द्रमुक के वकील

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के राजाजी हॉल जाकर डीएमके चीफ एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद उन्होंने डीएमके नेता एम के स्टालिन और कनिमोझी से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

-मद्रास हाई कोर्ट ने फैसले में कहा कि डीएमके चीफ एम करुणानिधि को मरीना बीच पर ही दफनाया जाएगा. हाई कोर्ट से ये फैसला आते ही करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता एम के स्टालिन भावुक हो गए. 

-तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. जहां उनका रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम और अन्य कई मंत्री मौजूद रहे.

-सूत्रों के मुताबिक अगर एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा समाधी के लिए भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामले में DMK को अगर मद्रास हाई कोर्ट से राहत नही मिलती तो वो सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के आदेश को चुनोती देंगे. जिसके लिए डीएमके ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से संपर्क साधा है. 

एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामले में मद्रास हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई खत्म हो चुकी है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा फैसला लिखा जा रहा है. 

-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. जिसके बीच मरीना बीच पर पहले सुरक्षा को मजबूत करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन जिसके बाद किसी भी तरह की हिंसा होने की स्थिति से निपटने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है.

-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें तमिलनाडु सरकार के वकील का कहना है कि डीएमके इस मामले को उठा कर अपनी राजनीतिक हित साध रही है. उन्होंने कहा, डीके चीफ पेरियार द्रविड़ आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे क्या उन्हे मरीना बीच में दफनाया गया था?

-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में डीएमके के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘राज्य की 7 करोड़ आबादी में तमिलनाडु में 1 करोड़ द्रमुक अनुयायी हैं. यदि मरीना समुद्र तट पर करुणानिधि की समाधि के लिए भूमि आवंटित नहीं की जाती है तो वे नाराज होंगे.

-डीएमके चीफ एम करुणानिधि की समाधी मरीना बीच पर बनाए जाने के लिए जमीन न देने के मामले में मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है जिसके बीच किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मरीना बीच पर बने अन्ना मेमोरियल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले में मद्रास हाइकोर्ट किसी भी वक्त अपना फैसला सुना सकती है.

-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में  मद्रास उच्च न्यायालय ने आज सुबह सुनवाई करते हुए याचिकर्याता टेरेफिक रामास्वामी, के बालू और दुर्यिसमी द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें मरीना बीच पर स्मारकों के निर्माण को चुनौती दी गई थी. 

-केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे जहां उन्होंने एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एम के स्टालिन और डीएमके नेता कनिमोझी से भी मुलाकात की. 

– एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफनाने के लिए भूमि देने से इनकार करने के खिलाफ मामला,  याचिकाकर्ता के वकील रामस्वामी ने कहा कि, ‘करुणानिधि को दफनाने के लिए भूमि पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. तो इसपर ‘ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने वकील से कहा कि तब आप अपना मामला वापस लें.

– एम करुणानिधि के लिए मरीना बीच पर  तमिलनाडु सरकार द्वारा दफनाने के लिए  जमीन देने से इनकार करने के खिलाफ मामले में तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में एक अपने जवाब में  हलफनामा दाखिल किया है. जिसके बाद मद्रास उच्च न्यायालय में इस मामले में सुनवाई चल रही है. 

– तमिलनाडु के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंच कर डीएमके चीफ एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एम के स्टालिन से भी मुलाकात की.

– चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर डीएम के कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ी संख्या में हुजूम लगा हुआ है जहां एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है. लोगों ने वहां  ‘Long live Kalaignar’ and ‘Need Marina! Need Marina!’ जैसे नारे लगाने शुरु कर दिए है.  हॉल के बाहर लगातार लोगों का आना जारी है जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

-चेन्नई के राजाजी हॉल में एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कहा, ‘यह तमिलनाडु के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनकी डीएमके कार्रकर्ताओं के साथ हैं’.

-डीएमके चीफ एम करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने के मामले में तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. जिसमें कोर्ट ने मामले की सुनवाई को सुबह 8 बजे तक स्थगित किया है. जिसके बाद 8 बजे सुनवाई फिर शुरु होगी. 

-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम चेन्नई के राजाजी हॉल में डीएमके चीफ एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. 

-चेन्नई के राजाजी हॉल में डीएमके चीफ एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है जहां सुबह से ही कार्यकर्ताओं और आम आदमियों की भीड़ लगी हुई है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हुए हैं. 

-चेन्नई के राजाजी हॉल में करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है जहां उन्हें तिरंगे में लपेटा गया है. जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन करने के लिए सुपस्टार रजनीकांत और उनके दामाद धनुष ने राजाजी हॉल पहुंच कर करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

– एम करुणानिधि की बेटी और डीएमके नेता कनिमोझी के आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कार्यकर्ताओं की भीड़ पर लाठीचार्च करना पड़ा था. इसके अलावा किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी पुलिस सुरक्षा इंतजाम सख्त किए हुए हैं. 

– कार्यकारी मुख्‍य न्‍यायाधीश के घर पर दो जजों की बैंच के सामने सुनवाई के दौरान सरकार ने जवाब देने के लिए सुबह का वक्‍त मांगा. सरकार द्वारा समय की मांग के बाद हाईकोर्ट ने मामले को सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

-मरीना बीच पर करुणानिधि के समाधि के लिए जगह नहीं देने के लिए एआईएडीएमके की तरफ से दाखिल की गई पांच में से चार याचिकाओं को वापस ले लिया गया है. हाईकोर्ट में अभी भी सुनवाई जारी है.

-करुणानिधि के समर्थकों ने मांग की है कि उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जाए लेकिन सरकार ने इससे इंकार कर दिया है. तमिलनाडु सरकार ने करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए गांधी मंडपम के पास जगह दी है. सरकार का कहना है कि मरीना बीच पर सिर्फ तत्कालीन सीएम की मृत्यु पर ही जगह दी जाती है. पूर्व सीएम के लिए गांधी मंडपम के पास जगह मिलती है.

-नौ बजे डीएमके चीफ का पार्थिव शरीर गाड़ी में रखकर अस्पताल से बाहर लाया गया. संभावित है कि उनके आवास पर उसे ले जाया जाएगा. जहां से बुधवार को अंत्येष्टि संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि करुणानिधि पिछले 6 दशकों से लोगों के प्रिय नेता रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि देश ने एक महान बेटा खो दिया है. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. 

-देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा है कि श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.

-तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डीएमके प्रमुख वो थे जिन्होंने साहित्य, राजनीति और सिनेमा में बड़ा योगदान दिया है. 

-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने करुणानिधि की मौत पर गहरा शोक जताया है. वहीं करुणानिधि की मृत्यु की खबर सुनकर दक्षिण भारत में सब थम गया है.  कर्नाटक सरकार ने स्थायी रूप से तमिलनाडू की बस सेवा रोक दी है. 

-करुणानिधि के निधन के बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने दुख व्यक्त किया है. रजनीकांत ने कहा है कि यह उनके जीवन का सबसे अधिक काला दिन है जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे. रजनीकांत ने कहा कि आज उन्होंने अपना कलाकार खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

-करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर पूरे दक्षिण भारत समेत देश में शोक का महौैल हो गया है. डीएमके पार्टी के कार्यकर्ता और करुणानिधि के समर्थकों का अस्पताल के बाहर जमवाड़ा लगा हुआ है. 

-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम.करणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि करुणानिधि देश के  वरिष्ठतम नेता थे. हमने एक जन नेता को खो दिया है. खबर है कि पीएम मोदी कल चेन्नई पहुंचेंगे. 

DMK चीफ एम. करुणानिधि का निधन: दक्षिण भारत में दलित और पिछड़े लोगों की आवाज थे करुणानिधि

करुणानिधि की बीमारी की खबर से कार्यकर्ताओं में सदमा, अब तक 21 की मौत

Tags

Advertisement