Karunanidhi funeral Highlights: डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6:10 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. करुणानिधि ने 94 साल की उम्र में चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांसे ली. मरीन बीच पर करुणानिधि की समाधि को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई 8 बजे से शुरू हुई थी जो सुबह 10ः30 बजे खत्म हो गई है. जिसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश द्वारा फैसला डीएमके के पक्ष में दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामा स्वामी ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इंकार कर दिया है. डीएमके चीफ करुणानिधि का पार्थिव शरीर उनके गुरु अन्नादुरई के बराबर में मरीना बीच पर दफनाया जाएगा.
चेन्नई: डीएमके चीफ एम करुणानिधि को मरीना बीच पर ही दफनाया जाएगा. मद्रास हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मरीना बीच पर उनकी समाधि बनाने की इजाजत दे दी. जिसके बाद मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने का काम शुरु किया जा चुका है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि का मंगलवार शाम निधन हो गया. पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधी ने कावेरी अस्पताल में शाम 6:10 बजे आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है.
गौरतलब है कि करुणानिधि तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे हैं. तमिलनाडु के दलित और पिछड़े लोगों के लिए करुणानिधि आवाज रहे हैं. तमिलनाडु में दलितों की आवाज उठाने के लिए करुणानिधि कम उम्र में ही ‘पेरियार’ के ‘आत्मसम्मान आंदोलन’ और द्रविड़ लोगों के ‘आर्यन ब्राह्मणवाद’ के खिलाफ आंदोलन में शामिल रह चुके हैं.
-तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को 21 तोपों और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. स्थल पर मौजूद सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
M #Karunanidhi's family pays last tribute to the DMK chief at Marina beach. Burial to take place shortly pic.twitter.com/hNIW5dkjOy
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार समारोह में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद हैं.डीएमके नेता स्टालिन उनकी बहन सेल्वी और अलागिरी भी स्थल पर मौजूद हैं.
Chennai: Rahul Gandhi,Ghulam Nabi Azad, Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, TMC's Derek O Brien and others at last rites ceremony of #Karunanidhi pic.twitter.com/qTaqF5ID3g
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच ले जाया जा रहा है.
Chennai: Mortal remains of DMK Chief M #Karunanidhi being taken to #MarinaBeach for last rites. pic.twitter.com/0q6j5EOzPE
— ANI (@ANI) August 8, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामा स्वामी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की मांग की थी. इस मामले पर जस्टिस गोगोई ने कहा कि आप पहले याचिका दाखिल करें फिर सीजेआई के सामने मामले की जल्द सुनवाई की मांग करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे और डीएमके चीफ करुणानिधि के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए देशभर की पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं.
Congress President Rahul Gandhi pays tribute to M #Karunanidhi at #RajajiHall pic.twitter.com/yMph9VmZNV
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– डीएमके चीफ एम करुणानिधि के लिए एक ताबूत विशेष तौर पर तैयार किया गया है जिसमें उनको दफनाया जाएगा. इस ताबूत पर लिखा है एक व्यक्ति जो आराम के बिना काम करना जारी रखता था.
'A person who continued to work without rest, now takes rest' written on the coffin of #Karunanidhi pic.twitter.com/diosM06Lbf
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़े जन सैलाब को देखते हुए पुलिस ने चेन्नई के राजाजी हॉल के सभी एंट्रेंस को बंद कर दिया है जहां करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है. लोगों के इस विशाल हुजूम के बीच चालिस लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है.
People climb walls in an attempt to enter #RajajiHall after Police blocked hall entrance due to huge crowds #Karunanidhi pic.twitter.com/gQJKpOjs2t
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएम के प्रमुख एम करुणानिधि की समाधि बनाने का काम चेन्नई के मरीना बीच पर शुरु हो चुका है.
Construction of burial at Chennai's Marina beach for #Karunanidhi, underway. #TamilNadu pic.twitter.com/fQLnkyNpFs
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– राजाजी हॉल के बाहर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुक के अंतिम दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़ी है जो लगभग बेकाबू हो चुकी है. लोगों की बेकाबू हो चुकी भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा.
#Watch: Scuffle between breaks out between Police & crowd gathered at #RajajiHall, police resort to lathi charge. #Karunandhi pic.twitter.com/jBjKdfrNzK
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर डीएमके समर्थकों की भीड़ अपने नेता एम करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी है. इस भीड़ को देखकर लगता है कि ये आदमी नहीं बल्कि भावनाओं का समुद्र है जो अपने नेता को अंतिम विदाई देने आया है.
#WATCH: Visuals of huge crowd at Chennai's #RajajiHall where mortal remains of M #Karunanidhi are kept. #TamilNadu pic.twitter.com/dQYd0D8qQ1
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– चेन्नई में जिस राजाजी हॉल में डीेएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का शव रखा गया है उसके बाह हजारों की संख्या में डीएमके कार्यकर्ता जुट चुके हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ किसी सैलाब की तरह नजर आ रही है. जिसको देखते हुए वहां सुरक्षा इंतजाम और मजबूत कर दिए गए हैं.
DMK workers gather at #RajajiHall where the mortal remains of M #Karunanidhi are kept. #TamilNadu pic.twitter.com/7ThMh4VwmF
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-मरीना बीच पर अन्ना मैमोरियल के पास डीएमके चीफ एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को दफनाये जाने की याचिका मद्रास हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है जिसके बाद कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को करुणानिधि की समाधि बनाने और उसको स्थापित करने का निर्देश दिया है.- वी कन्नड़सन, द्रमुक के वकील
The DMK's plea for the burial of Kalaignar's body near Anna memorial has been accepted by the Madras High Court. The court further directed Tamil Nadu government to ensure & establish a memorial for Kalaignar's: V Kannadasan, DMK's lawyer pic.twitter.com/FEaLbwDnpy
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के राजाजी हॉल जाकर डीएमके चीफ एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद उन्होंने डीएमके नेता एम के स्टालिन और कनिमोझी से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi talks to MK Stalin and Kanimozhi after paying last respects to M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall. pic.twitter.com/Mm0aU6FdiW
— ANI (@ANI) August 8, 2018
Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall. #TamilNadu pic.twitter.com/IlO5LpP93F
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-मद्रास हाई कोर्ट ने फैसले में कहा कि डीएमके चीफ एम करुणानिधि को मरीना बीच पर ही दफनाया जाएगा. हाई कोर्ट से ये फैसला आते ही करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता एम के स्टालिन भावुक हो गए.
Tamil Nadu: MK Stalin breaks down after Madras High Court's verdict to allow the burial of former CM M #Karunanidhi at Chennai's Marina beach. pic.twitter.com/rzgJ4h4fG4
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. जहां उनका रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम और अन्य कई मंत्री मौजूद रहे.
#TamilNadu: PM Narendra Modi arrives in Chennai to pay last respects to DMK chief M #Karunandhi. pic.twitter.com/6FWth7AZnZ
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-सूत्रों के मुताबिक अगर एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा समाधी के लिए भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामले में DMK को अगर मद्रास हाई कोर्ट से राहत नही मिलती तो वो सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के आदेश को चुनोती देंगे. जिसके लिए डीएमके ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से संपर्क साधा है.
एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामले में मद्रास हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई खत्म हो चुकी है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा फैसला लिखा जा रहा है.
Case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi: Arguments are now over. Acting Chief Justice begins dictating orders. pic.twitter.com/PcEEmPZ0e6
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. जिसके बीच मरीना बीच पर पहले सुरक्षा को मजबूत करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन जिसके बाद किसी भी तरह की हिंसा होने की स्थिति से निपटने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है.
Tamil Nadu: Rapid Action Force has been deployed outside Anna memorial at Marina beach in Chennai. Hearing in the case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi is underway at Madras High Court. pic.twitter.com/Cp1hMWtVSa
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें तमिलनाडु सरकार के वकील का कहना है कि डीएमके इस मामले को उठा कर अपनी राजनीतिक हित साध रही है. उन्होंने कहा, डीके चीफ पेरियार द्रविड़ आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे क्या उन्हे मरीना बीच में दफनाया गया था?
Case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi: Tamil Nadu govt's lawyer says 'DMK is pursuing political agenda by filing this case. DK Chief Periyar was the tallest leader of Dravidian movement. Was he buried at Marina beach?' pic.twitter.com/IOO8oDb4eM
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में डीएमके के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘राज्य की 7 करोड़ आबादी में तमिलनाडु में 1 करोड़ द्रमुक अनुयायी हैं. यदि मरीना समुद्र तट पर करुणानिधि की समाधि के लिए भूमि आवंटित नहीं की जाती है तो वे नाराज होंगे.
Case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi: DMK's lawyer says, 'There are 1 crore DMK followers in Tamil Nadu out of 7 crore population of the state. They'll be offended if burial land is not allotted for Karunanidhi at Marina beach.' pic.twitter.com/oHvhXUqYOW
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-डीएमके चीफ एम करुणानिधि की समाधी मरीना बीच पर बनाए जाने के लिए जमीन न देने के मामले में मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है जिसके बीच किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मरीना बीच पर बने अन्ना मेमोरियल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले में मद्रास हाइकोर्ट किसी भी वक्त अपना फैसला सुना सकती है.
Chennai: Visuals of heavy security outside Anna Memorial at Marina beach. Hearing in the case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi is underway at Madras High Court. #TamilNadu pic.twitter.com/jNy0Ifhg9p
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफन भूमि से इनकार करने के खिलाफ मामला में मद्रास उच्च न्यायालय ने आज सुबह सुनवाई करते हुए याचिकर्याता टेरेफिक रामास्वामी, के बालू और दुर्यिसमी द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें मरीना बीच पर स्मारकों के निर्माण को चुनौती दी गई थी.
Case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi: Madras High Court dismisses petitions filed by Traffic Ramaswamy, K Balu & Duraisamy challenging construction of memorials at Marina beach. pic.twitter.com/lP6smWeM26
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे जहां उन्होंने एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एम के स्टालिन और डीएमके नेता कनिमोझी से भी मुलाकात की.
Former Kerala CM Oommen Chandy pays last respects to former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall. pic.twitter.com/yssEqrRLl9
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– एम करुणानिधि के लिए मरीना समुद्र तट पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफनाने के लिए भूमि देने से इनकार करने के खिलाफ मामला, याचिकाकर्ता के वकील रामस्वामी ने कहा कि, ‘करुणानिधि को दफनाने के लिए भूमि पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. तो इसपर ‘ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने वकील से कहा कि तब आप अपना मामला वापस लें.
Case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi: Lawyer of petitioner Traffic Ramaswamy says 'We have no objection to the burial land for Karunanidhi'. Acting Chief Justice says to the lawyer 'Withdraw your case'.
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– एम करुणानिधि के लिए मरीना बीच पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दफनाने के लिए जमीन देने से इनकार करने के खिलाफ मामले में तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में एक अपने जवाब में हलफनामा दाखिल किया है. जिसके बाद मद्रास उच्च न्यायालय में इस मामले में सुनवाई चल रही है.
Case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for M #Karunanidhi: Tamil Nadu Govt files its counter affidavit in the case. Hearing in the matter is underway at Madras High Court.
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– तमिलनाडु के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंच कर डीएमके चीफ एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एम के स्टालिन से भी मुलाकात की.
Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit pays last respects to former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall. pic.twitter.com/Hkn17QkMo0
— ANI (@ANI) August 8, 2018
– चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर डीएम के कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ी संख्या में हुजूम लगा हुआ है जहां एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है. लोगों ने वहां ‘Long live Kalaignar’ and ‘Need Marina! Need Marina!’ जैसे नारे लगाने शुरु कर दिए है. हॉल के बाहर लगातार लोगों का आना जारी है जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
Chennai: Huge crowd gathers at Chennai's Rajaji Hall to pay last respects to former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi. Crowd raises slogans of 'Long live Kalaignar' and 'Need Marina! Need Marina!' pic.twitter.com/pIvBPZyKTE
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-चेन्नई के राजाजी हॉल में एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कहा, ‘यह तमिलनाडु के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनकी डीएमके कार्रकर्ताओं के साथ हैं’.
This is a great loss for Tamil Nadu. My deep condolences to his family members & DMK party workers: Tamil Nadu CM E Palaniswami after paying last respects to former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall pic.twitter.com/bm2I3oiZub
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-डीएमके चीफ एम करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने के मामले में तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. जिसमें कोर्ट ने मामले की सुनवाई को सुबह 8 बजे तक स्थगित किया है. जिसके बाद 8 बजे सुनवाई फिर शुरु होगी.
-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम चेन्नई के राजाजी हॉल में डीएमके चीफ एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
Tamil Nadu Chief Minister E Palaniswamy & Deputy CM O Panneerselvam at Chennai's Rajaji Hall where mortal remains of former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi are kept. pic.twitter.com/WPcwZfWrPN
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-चेन्नई के राजाजी हॉल में डीएमके चीफ एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है जहां सुबह से ही कार्यकर्ताओं और आम आदमियों की भीड़ लगी हुई है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हुए हैं.
#Visuals from Chennai's Rajaji Hall where mortal remains of former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi are kept. pic.twitter.com/D4XsRHTd81
— ANI (@ANI) August 8, 2018
-चेन्नई के राजाजी हॉल में करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है जहां उन्हें तिरंगे में लपेटा गया है. जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन करने के लिए सुपस्टार रजनीकांत और उनके दामाद धनुष ने राजाजी हॉल पहुंच कर करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
– एम करुणानिधि की बेटी और डीएमके नेता कनिमोझी के आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कार्यकर्ताओं की भीड़ पर लाठीचार्च करना पड़ा था. इसके अलावा किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी पुलिस सुरक्षा इंतजाम सख्त किए हुए हैं.
– कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के घर पर दो जजों की बैंच के सामने सुनवाई के दौरान सरकार ने जवाब देने के लिए सुबह का वक्त मांगा. सरकार द्वारा समय की मांग के बाद हाईकोर्ट ने मामले को सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
Hearing by Madras High Court in the case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for #Karunanidhi, adjourned till 8 am tomorrow after the govt sought more time to file a reply pic.twitter.com/XdSyaaTfiZ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
-मरीना बीच पर करुणानिधि के समाधि के लिए जगह नहीं देने के लिए एआईएडीएमके की तरफ से दाखिल की गई पांच में से चार याचिकाओं को वापस ले लिया गया है. हाईकोर्ट में अभी भी सुनवाई जारी है.
-करुणानिधि के समर्थकों ने मांग की है कि उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जाए लेकिन सरकार ने इससे इंकार कर दिया है. तमिलनाडु सरकार ने करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए गांधी मंडपम के पास जगह दी है. सरकार का कहना है कि मरीना बीच पर सिर्फ तत्कालीन सीएम की मृत्यु पर ही जगह दी जाती है. पूर्व सीएम के लिए गांधी मंडपम के पास जगह मिलती है.
-नौ बजे डीएमके चीफ का पार्थिव शरीर गाड़ी में रखकर अस्पताल से बाहर लाया गया. संभावित है कि उनके आवास पर उसे ले जाया जाएगा. जहां से बुधवार को अंत्येष्टि संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि करुणानिधि पिछले 6 दशकों से लोगों के प्रिय नेता रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि देश ने एक महान बेटा खो दिया है. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
-देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा है कि श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
-तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डीएमके प्रमुख वो थे जिन्होंने साहित्य, राजनीति और सिनेमा में बड़ा योगदान दिया है.
It is saddening to know about the demise of M #Karunanidhi . The DMK chief was someone who had contributed to the fields of politics,cinema and literature: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami statement pic.twitter.com/k2rZ8RoLGQ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने करुणानिधि की मौत पर गहरा शोक जताया है. वहीं करुणानिधि की मृत्यु की खबर सुनकर दक्षिण भारत में सब थम गया है. कर्नाटक सरकार ने स्थायी रूप से तमिलनाडू की बस सेवा रोक दी है.
Chief Minister of Andhra Pradesh Nara Chandrababu Naidu expressed deep sorrow over passing away of DMK President and Former Chief Minister of Tamil Nadu M. Karunanidhi: Statement
— ANI (@ANI) August 7, 2018
-करुणानिधि के निधन के बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने दुख व्यक्त किया है. रजनीकांत ने कहा है कि यह उनके जीवन का सबसे अधिक काला दिन है जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे. रजनीकांत ने कहा कि आज उन्होंने अपना कलाकार खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
-करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर पूरे दक्षिण भारत समेत देश में शोक का महौैल हो गया है. डीएमके पार्टी के कार्यकर्ता और करुणानिधि के समर्थकों का अस्पताल के बाहर जमवाड़ा लगा हुआ है.
-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम.करणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि करुणानिधि देश के वरिष्ठतम नेता थे. हमने एक जन नेता को खो दिया है. खबर है कि पीएम मोदी कल चेन्नई पहुंचेंगे.
Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi. He was one of the senior most leaders of India.
We have lost a deep-rooted mass leader, prolific thinker, accomplished writer and a stalwart whose life was devoted to the welfare of the poor and the marginalised. pic.twitter.com/jOZ3BOIZMj
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
DMK चीफ एम. करुणानिधि का निधन: दक्षिण भारत में दलित और पिछड़े लोगों की आवाज थे करुणानिधि
करुणानिधि की बीमारी की खबर से कार्यकर्ताओं में सदमा, अब तक 21 की मौत