डीएमके चीफ एम. करुणानिधि की मौत पर बोला सोशल मीडिया- राजनीति के वह अाज भी बड़े खिलाड़ी

तमिल राजनीति के चाणक्य एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6.10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. वे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और बुखार से पीड़ित थे. कावेरी अस्पताल में उन्हें पिछले महीने भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद तमिलनाडु सहित देशभर से लोग उन्हें याद कर संवेदना प्रकट कर रहे हैं.

Advertisement
डीएमके चीफ एम. करुणानिधि की मौत पर बोला सोशल मीडिया- राजनीति के वह अाज भी बड़े खिलाड़ी

Aanchal Pandey

  • August 7, 2018 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई: डीएमके चीफ और तमिलानडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने मंगलवार शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली. करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें साउथ की राजनीति की भीष्म पितामह माना जाता था. करुणानिधि लंबे समय से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. करुणानिधि की मौत के बाद कावेरी अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. उनकी मौत पर दिग्गज राजनीतिक हस्तियां ही नहीं बल्कि खेल जगत के बड़े नामों ने भी शोक व्यक्त किया है.

वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु के लिए निकल चुके हैं. करूणानिधि 1957 से 13 बार विधानसभा चुनाव लड़े. इन चुनावों में उन्होंने हर बार जीत हासिल की. उन्हें तमिल पॉलिटिक्स का चाणक्य भी कहा जाता था. वे सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि फिल्म जगत से भी एक बड़ा नाम थे.

तमिलनाडु की राजनीति के इस महिर खिलाड़ी के जीवन की एक कड़ी सिनेमा जगत था. सिनेमा जगत में वे प्रसिद्ध नाटककार और पटकथा लेखक के रुप में काम करते थे. कला जगत की तरफ रुझान की वजह से उनके समर्थक उन्हें ‘कलाईनार’ के नाम से संबोधित करते थे, तमिल में जिसका अर्थ है ‘कला का विद्वान’.

3 जून 1924 में जन्में करुणानिधि ने सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में पढ़ाई को छोड़कर राजनीति की तरफ मुड़ गए थे. तमिलनाडु में जातिवाद की उस प्रथा पर वे बहुत क्रोधित होते थे जिसमें निचले वर्ग की जातियों को कपड़ा पहनकर मंदिर में नहीं जाने दिया जाता था. इसी वजह से वे ‘आर्यन ब्राह्मणवाद’ के खिलाफ आंदोलन का हिस्सा बने. इसके साथ ही दलितों के आइडिल माने जाने वाले ‘पेरियार’ के ‘आत्मसम्मान आंदोलन भी जुड़े. 

Live Updates: तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन के दुख में सोशल मीडिया पर उनके अनेक चाहने वालों ने शोक जताया है. राजनीति से भले ही वो अब चले गए हो लेकिन उनके चाहने वालें आज भी उन्हें ही राजनीति का सबसे बड़ा खिलाड़ी मानते है. उनके परिवार के साथ फैंस से सहानुभूति दिखाई है.

https://twitter.com/chinmayshrotri/status/1026967648612089856

 पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.करुनानिधि को याद करते हुए उनके एक फैन ने कहा- जब बात ‘तमिल के लिए प्यार’ की आती है तो वह एक बहुत बड़ी प्रेरणा है. 

केवल कुछ लोग अपने निधन के बाद भी परिवर्तन के बीज बोते हैं .. राजनीति का खेल अभी भी चालू है और वह अभी भी प्रमुख खिलाड़ी है! #Karunanidhi

https://twitter.com/whimsydaisy/status/1026971069498847233

चेन्नई के सीआईटी कॉलोनी में कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.करुनानिधि को अंतिम सम्मान दिया.

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का निधन LIVE Updates: चेन्नई के कावेरी अस्पताल में शाम 6:10 पर ली आखिरी सांस

DMK चीफ एम. करुणानिधि का निधन: दक्षिण भारत में दलित और पिछड़े लोगों की आवाज थे करुणानिधि

Tags

Advertisement