नई दिल्ली. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द किए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले का विरोध किया है. यहां तक कि DMA ने चेतावनी भी दी है कि अस्पताल के रद्द लाइसेंस को वापस नहीं लिया गया तो पूरी दिल्ली की मेडिकल व्यवस्था को ठप्प कर दिया जाएगा. जीवित नवजात बच्चे को मृत बता देने के मामले में फंसे मैक्स अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल होने के बाद से दिल्ली मेडिकल ऐसोसिएशन ही उसके पक्ष में आ गया है. ऐसे में DMA ने दिल्ली सरकार को कहा है कि अगर मैक्स अस्पताल के रद्द लाइसेंस को वापस नहीं किया गया तो पूरे दिल्ली की मेडिकल व्यवस्था को मंगलवार तक ठप्प कर दिया जाएगा.
DMA का कहना है कि मैक्स अस्पताल में क्या सिर्फ दो ही डॉक्टर काम करते थे? दिल्ली सरकार ने लाइसेंस कैंसिल करने के अपने फैसले से हजारों परिवरों को भूखा मरने पर मजबूर कर दिया है. वहीं अस्पताल के अन्य डॉक्टरों का कहना है कि सारे सरकारी अस्पतालों के लाइसेंस भी रद्द होने चाहिए क्योंकि वहां कोई सुविधाएं नही हैं. बता दें कि जीवित नवजात को मृत बताने के मामले में दिल्ली सरकार ने एक्शन लेते हुए मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था जिसके बाद दिल्ली सरकार को खूब वाहवाही भी मिली थी.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली के शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. जिन्हें मृत बताकर अस्पताल ने परिवार को बच्चों का शव सौंप दिया था लेकिन अंतिम संस्कार के समय परिजनों के पता चला कि दोनों में से एक बच्चा जीवित है. हालांकि कुछ दिनों के इलाज के बाद उसकी भी मृत्यू हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…