Inkhabar logo
Google News
Diwali: इस बार राम की दिवाली देगी कुम्हारों को‌ बड़ा तोहफा मिलेंगे लाख दिए के आर्डर

Diwali: इस बार राम की दिवाली देगी कुम्हारों को‌ बड़ा तोहफा मिलेंगे लाख दिए के आर्डर

नई दिल्ली। मेरे राम आएंगे साथ लाएंगे भव्य दीपों वाली दिवाली.‌ दिवाली हो और तैयारी ना हो‌ ऐसा कभी हो सकता है. हर‌ साल ये त्यौहार रौनक लाता है. मगर‌ इस साल‌ की दीवाली कुछ खास है. क्योंकि इस साल प्रभु श्री राम अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे. यानी इस बार राम जरूर आएंगे और साथ लाएंगे सबके लिए बड़ा तोहफा. प्रभु राम को सबसे प्यार है वह ना जाति देखते हैं ना व्रग इसी को देखते हुए इस साल की दिवाली में कुम्हारों को लाखों दिए के आर्डर दिए गए हैं. इस साल 11 नंबर को अयोध्या में 21 लाख दीपक जलाएं जाएंगे और मनाईं जाएगी भव्य दिवाली.

बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या में बीतें छः सालों से लगातार भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें लाखों दिए जलाए जाते हैं. इस साल भी इसे बरकरार रखा जाएगा और हर बार से ज्यादा दीपों को जला कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा. यानी इस साल 11 नंबर को‌ 21 लाख दिए एक साथ जलाएं जाएंगे. जिसका जिम्मा अवध विश्वविद्यालय के 25000 वॅलिटिलयर 21 लाख दीपक प्रज्वलित कर नया रिकार्ड स्थापित करेंगें.

कुम्हार परिवार के चेहरे पर आएंगी खुशीयों की चमक

40 कुम्हार परिवार को 21 लाख दिए बनानें के लिए आर्डर दिए जा चुके हैं. जिससे उनके चेहरे पर चमक आएगी. ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि जैसे जैसे दियों की संख्या बढ़ती जाएगी. वैसे ही कुम्हार परिवारों का व्यापार अच्छा चलेगा. अब तक 10 लाख से ज्यादा दीपों की खरीदारी की जा चुकी है. बाकी दीपों का काम अभी जारी है. स्थानीय कुम्हार का कहना है दीपोत्सव की वज़ह से उनके व्यापार में कई गुना इजाफा हुआ है और इस साल ये बढ़ कर दोगुना हो गया है, उनका कहना है जब से योगी सरकार आई है जब से अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल हम खुद से ही‌ खुद का बनाया विश्व रिकॉर्ड तोड़ते आ रहें हैं.
पहले हमें घरों में जा जा कर दीपों को बेचना पड़ता था मगर‌ बीतें सालों से हम को घर बैठे दीपों की अच्छी लागत मिलने लगीं हैं

Tags

21 lacs lampsayodhya dhamayodhya ghatDeepotsavdeepotsav ram mandirdharm AasthainkhabarRam Mandirram mandir deepotsav
विज्ञापन