DIWALI: खत्म हुआ 495 साल बाद प्रभु श्री राम का कलयुगी वनवास, होगा आखिरी दीपोत्सव

नई दिल्ली: राम भगतों का इंतजार हुआ खत्म , अयोध्या में 7वां अद्भुत और भव्य दीपोत्सव होगा . हालांकि हर साल ही अयोध्या में दीपोत्सव की धूम मची रहती है. मगर इस साल ये नजारा हर बार से कुछ साख होने वाला है. इस बार राम की पैड़ी पर ये आखिरी दीपोत्सव होगा क्योंकि इसके बाद राम लला अपने मंदिर पर विराजमान हो जाएंगे.

आखिरी दीपोत्सव होगा कितना भव्य

इस बार अयोध्या में 7वां भव्य दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. जिसमें एक साथ 21 लाख दीए राम‌ पौड़ी पर जगमगाएंगे. जिसका अद्भुद होना तो लाजमी है. ये आखिरी दिवाली होगी जब प्रभु श्री राम टेंट के बने मंदिर से दिवाली देखेंगे. राम की पैड़ी समेत 51 घाटों पर 24 लाख दीपक लग चूकें है. छोटी दीवाली के दौरान के दिन 21 लाख दीपक जलाएं जाएंगे और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेंगे.

मंदिर तोड़ कर बनाया था मस्जिद

साल 1528 यानी लगभग 495 साल पहले मुगल बादशाह बाबर के राज में सिपाही सालार बाकी ने मंदिर तोड़ दिया था और मस्जिद का निर्माण करवाया था. इसके‌ बाद से ही राम लला 23 दिसंबर 1949 से अस्थाई मुर्ति रूप में स्थापित है. अब पूरे 495 साल बाद भगवान राम का कलयुगी वनवास समाप्त हो जाएगा.

दीपों से सजाया है सिया राम

पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन सा सजाया जाएगा. हर तरफ संस्कृति कार्यक्रम आयोजित होंगे. दीपों का साइज 40 ml रखा गया है जिसमें 30 ml तेल डाला जाएगा इससे सभी दीए 5 मिनट तक एक साथ जलाएं जा सके. दीयों से सिया राम लिखा गया है. जो देखने में बेहद अद्भुत लगने वाला है.

यह भी पढ़ें : PM MODI DIWALI: पीएम मोदी का यह ट्वीट चाइना को करा सकता है 1 लाख करोड़ का घाटा, जानें कैसे

Tags

ayodhya deepotsavayodhya deepotsav 2022diwali celebrationdiwali celebration in indiadiwali celebrations in londondiwali specialdiwali statusinkhabarpm modi in ayodhya
विज्ञापन