नई दिल्ली: देश में कई जगहों पर दिवाली का त्योहार आज मनाया जा रहा है. इसी क्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करेंगे. बता दें 1 नवंबर को शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी है, परंतु बीएसई और एनएसई पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को होगी. शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र होगा. मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग शाम 5.45 बजे से 6 बजे तक होगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग के वक्त इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, सिक्योरिटी लेंडिंग और एसएलबी जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है. बीएसई और एनएसई ने 20 अक्टूबर 2024 को अलग-अलग सर्कुलर में इसकी घोषणा की थी. मुहूर्त ट्रेडिंग एक विशेष सत्र है। इसका आयोजन नव संवत के अवसर पर किया जाता है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिवाली से शुरू होता है. ये एक घंटे का सत्र है. ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त के दौरान व्यापार करने से शेयरधारकों को समृद्धि और वित्तीय वृद्धि मिलती है. 1950 के दशक में मुहूर्त ट्रेडिंग सुर्खियों में आई. इसकी शुरुआत 1957 में BSE और 1992 में NSE ने की थी. तब से ये परंपरा चली आ रही है. जो लोग शेयर में पैसा लगाते हैं वो इस दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं.
उत्तर भारत के कई राज्यों में 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया गया. हालांकि इस दिन बीएसई और एनएसई खुले थे. बता दें गुरुवार को दोनों बाजारों में सामान्य दिनों की तरह कारोबार हुआ. कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 553 अंक या 0.69 फीसदी गिरकर 79,389 पर बंद हुआ. इसके अलावा एनएसई निफ्टी 135 अंक यानी 0.56 फीसदी गिरकर 24,205 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़े:देवभूमि उत्तराखंड में नाबालिग के साथ शर्मनाक हरकत, धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर
कालाष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान काल भैरव का व्रत रखने से जीवन में…
दुष्कर्म का यह मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि…
पीएम ने गुयाना में जॉर्जटाउन में महात्मा गांधी स्मारक पर राम भजन कार्यक्रम में हिस्सा…
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आज से शुरू हो रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का…
इस बार सूर्य का गोचर व्यापार, करियर और व्यक्तिगत जीवन में कई बदलाव लेकर आएगा।…
गोरखा बटालियन इतनी खतरनाक है कि दुश्मनों का बेरहमी से कत्ल कर देती है। ये…