Diwali Gift 2022: PM मोदी का तोहफा! 75 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिवाली युवाओं के लिए बड़ा गिफ्ट लेकर आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. जहां देशभर के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसमें उड़ीसा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से मनसुख मंडाविया, चंडीगढ़ से अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल का नाम शामिल है. सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से शामिल होंगे. तमाम विभागों और मंत्रालयों के कामों की समीक्षा के बाद इस साल जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार करीब डेढ़ साल में, यानी 2023 दिसंबर तक देश के युवाओं को 10 लाख नौकरियां देगी। इसी के तहत ये कार्यक्रम किया जा रहा है. जहां 75 हजार युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

विपक्ष रहा है हमलावर

अपने 10 लाख नौकरियों के वादे को निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन मोड में काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिवाली के तोहफे के तौर पर 75,000 युवाओं को रोजगार पत्र दिया जाएगा। मालूम हो कि रोज़गार के मुद्दे को लेकर अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के कटघरे में खड़े नज़र आते हैं. उनके इस 10 लाख रोजगार के वादे को विपक्ष सरकार के खिलाफ देखता रहा है. हालांकि अब इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जाने वाला है. जहां इसका फायदा इसी साल होने जा रहे हिमाचल और गुजरात के चुनावों पर देखने को मिलेगा.

दिवाली पर PM मोदी रहेंगे और व्यस्त

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी छुट्टी नहीं लेने वाले नेता हैं. इसी कड़ी में पीएम इस बार भी दिवाली को काफी व्यस्त रहेंगे. जहां दिवाली को प्रधानमंत्री का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. इस दिवाली अयोध्या में पीएम मोदी का दीपोत्सव कार्यक्रम रहेगा जहां प्रधानमंत्री अपनी दिवाली सैनिकों के बीच मनाएंगे. इसी बीच गुजरात और हिमाचल में चुनावी रैलियों का भी ध्यान रखना है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

#topnewsdiwali 2022Diwali Gift 2022Diwali gift from PM modi to 75 thousand youngstershindi newsnationalPM Modi Diwali GiftSarkari Nauakri 2022Sarkari Naukri 2022दिवाली 2022नियुक्ति पत्र
विज्ञापन