Inkhabar logo
Google News
Diwali 2024: दिवाली पर जगमग हुआ खुशियों का दीप, कई देशों से खास संदेश

Diwali 2024: दिवाली पर जगमग हुआ खुशियों का दीप, कई देशों से खास संदेश

नई दिल्ली: आज पूरे देश में धूमधाम से दीपावली मनाया जा रहा है, अंधियारे में उजाले के प्रतीक के रूप में यह त्योहार भारत के त्योहारों में से एक है जो लोगों में नई उत्साह और उमंग को दर्शाता है. आज दिवाली के मौके पर शहर, गांव, गली यानी सभी जगहों पर जगमगाता हुआ दिखाई दे रहा है, चाहे दिल्ली हो या अन्य बड़े शहर हर जगह दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. नेता हो या व्यापारी या आम इंसान सभी के घरों में दीपावली की रौनक है. आज महालक्ष्मी और गणेश भगवान की जगह-जगह पूजा हो रही है.

प्रदूषण की समस्या के बीच आतिशबाजी भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इस बार दिल्ली में प्रभाव कम है, लेकिन दूसरे राज्यों से खूब आतिशबाजी की खबरें भी आ रही है, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दिवाली की बधाई दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में दिवाली के मौके पर पूजा-अर्चना की और देशवासियों को बधाई दी. वहीं पश्चिमाम्नाय शारदा पीठम द्वारा आयोजित उत्सव में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भागीदारी देखी जा रही है.

दुनियाभर से बधाइयों का तांता

दीपावली पर दुनियाभर से बधाइयों का संदेश आ रहे हैं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लेकर दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम तक तमाम वैश्विक नेताओं ने दीपावली पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लिखा है कि पूरे ब्रिटेन में दिवाली मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं, मैं आप सभी को खुशियों से भरे उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं, यह एक साथ मिलने का समय है और अंधेरे पर रोशनी के विजय का प्रतीक भी है.

दुबई से शुभकामनाएं

वहीं दुबई के शासक शेख मोहम्मद ने दीपावली पर लिखा है कि यूएई और दुनियाभर में दीपावली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं, रोशनी का यह त्योहार आप सभी के लिए खुशियां और शांति लाए और हमेशा आपको सुरक्षित रखे.

रूस से खास संदेश

दीवाली के मौके पर रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि मैं अपने भारतीय मित्रों को दीवाली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं और दिल से सुख और समृद्धि की कामना करता हूं. दीवाली की शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

Tags

diwali 2024diwali celebrationDiwali celebration Americadiwali celebration in indiaDiwali celebration IsraelDiwali celebration RussiaDiwali celebration WorldEmpire State Buildinghappy diwaliNew York lights
विज्ञापन