Diwali 2022: नई दिल्ली। आज देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है। इस अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। बता दें कि दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों ने पटाखे जलाने पर या तो पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है […]
नई दिल्ली। आज देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है। इस अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। बता दें कि दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों ने पटाखे जलाने पर या तो पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है या फिर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों को जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा हो सकती है।
देश के कुछ राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन सिर्फ निर्धारित समय के लिए। आइए आपको बताते हैं कि देश के किन राज्यों में पटाखों पर बैन लगाया गया है और कहां पर छूट मिली है….
देश की राजधानी दिल्ली में पटाखे बनाने, रखने, बेचने और जलाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है। बता दें कि दिल्ली में पटाखे बेचते या फोड़ते हुए पकड़े जाने पर 200 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक जुर्माना और तीन साल की जेल भी हो सकती है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इस दिवाली सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति है। दिवाली को लेकर चेन्नई पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही चेन्नई में दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है। सुबह में 6 से 7 बजे तक और शाम में 7 बजे से 8 बजे तक लोग पटाखे जला सकते हैं।
मायानगरी मुंबई में इस दिवाली पर पटाखों को लेकर काफी सख्त नीति अपनाई गई है। मुंबई पुलिस ने पटाखे बेचे जाने के लिए काफी सख्ती दिखाई है। देश की आर्थिक राजधानी में सिर्फ वही दुकानदार पटाखे बेच सकेंगे, जिन्हें इसकी अनुमति दी गई है। बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों को दिवाली पर काफी राहत मिली है जयपुर में रहने वाले लोग अब सरकार द्वारा निर्धारित की गई 107 दुकानों पर पटाखे खरीद सकते हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार ने पटाखों को लेकर 107 दुकानदारों को स्थाई लाइसेंस जारी किया है।
हरियाणा में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने पटाखों की खरीद-बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। हालांकि सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति जरूर दी है। बता दें कि हरियाणा प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के आधार पर राज्य सरकार ने ये फैसला किया है।
गुजरात के अहमदाबाद में दिवाली पर पटाखों को लेकर पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शहर में कुछ खास किस्म के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह ऐसे पटाखे हैं, जिनको सार्वजनिक जगहों पर फोड़ने पर दुर्घटनाओं की अधिक आशंका रहती है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राज्य सरकार ने ग्रीन पटाखे को छोड़कर बाकी सभी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोलकाता पुलिस ने ऐसी टीमें बनाई गई हैं, जो बाजारों में सुनिश्चित करेंगे कि सिर्फ अनुमति वाले पटाखों की ही बिक्री हो।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव