नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली पर जमकर पटाखे चले हैं। भयंकर आतिशबाजी ने देश की राजधानी की आबोहवा बिगाड़ दी है। अब हालत ये है कि दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लेवल सामान्य से करीब दस गुणा ज्यादा खराब हो चुका है। आसामान में जलते पटाखों की वजह से हुए प्रदूषण से राजधानी की हवा जहरीली हो गई है।
बता दें कि दिवाली की रात दिल्ली एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई और पटाखे चले, जिसकी वजह से यहां की आबोहवा में जहर घुल गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली की रात प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया और बेहद खराब श्रेणी तक पहुंच गया। दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खतरनाक हाल तो नोएडा का है, जहां हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर की श्रेणी में पहुंच गया।
बीती रात नोएडा धुंध की चादर में पूरी तरह लिपटा रहा। दीवाली की शाम नोएडा का AQI – 342 था, जिसे बहुत खराब माना जाता है। दावा किया जा रहा है कि आज नोएडा में AQI 400 के पार जा सकता है।दिल्ली की बात करें तो दिवाली की रात यहां पर पटाखों का शोर ज्यादा था। राजधानी के आनंद बिहार इलाके का AQI – 398 बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, दिवाली से 1 दिन पहले यहां का AQI – 375 था।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है। जबकि 51 से 100 को ‘संतोषजनक’ माना गया है। वहीं 101 से 200 को ‘मध्यम’ और 201 से 300 को ‘खराब’ की कैटेगरी में रखा जाता है। अगर AQI 301 से 400 के बीच है तो समझिए हवा ‘बहुत खराब’ हो चुकी है, इसके साथ ही 401 से 500 को ‘ बेहद गंभीर’ माना जाता है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…