September 19, 2024
  • होम
  • दिव्यकीर्ति, ओझा… सबकी कोचिंग बंद हो, iTV के सर्वे में बुरी तरह भड़के लोग

दिव्यकीर्ति, ओझा… सबकी कोचिंग बंद हो, iTV के सर्वे में बुरी तरह भड़के लोग

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 31, 2024, 11:05 pm IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को जलभराव से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हादसे को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. दो प्रसिद्ध कोचिंग टीचर- विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा भी छात्रों के निशाने पर हैं. इस दौरान छात्रों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो. iTV नेटवर्क ने इस मामले को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- दिल्ली कोचिंग लाइब्रेरी हादसे के बाद चल रही कार्रवाई को क्या आप सही मानते हैं?

हां- 32%
नहीं- 9%
दिखावा है- 56%
कह नहीं सकते- 3%

2- देश में चल रहे कोचिंग संस्थान क्या नियम-कानून की अनदेखी करते हैं?

हां- 51%
नहीं- 7%
नियमों में भेदभाव- 11%
प्रशासन से मिलीभगत- 28%
कह नहीं सकते- 3%

3- दिल्ली कोचिंग हादसे के लिए कौन है जिम्मेदार?

सरकार- 28%
स्थानीय प्रशासन- 17%
नगर निगम- 22%
कोचिंग संस्थान- 28%
कह नहीं सकते- 5%

4- क्या देश के सभी अंडरग्राउंड कोचिंग बंद हो जानी चाहिए?

हां- 55%
नहीं- 8%
सिक्योरिटी जांच हो- 36%
कह नहीं सकते- 1%

5- कोचिंग संस्थान ओपन करने से पहले क्या जरूरी कर दी जाए?

सेफ्टी NOC जरूरी- 55%
नियमित निरीक्षण- 17%
स्टाफ को रेस्क्यू ट्रेनिंग- 13%
मॉक ड्रिल- 8%
कह नहीं सकते- 7%

यह भी पढ़ें-

कोचिंग संस्थानों की जांच से मचा हड़कंप,खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन