नई दिल्लीः कांग्रेस की पूर्व सांसद और सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम्या अब कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की प्रमुख के तौर पर काम नहीं करेंगी. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी में किसी अहम जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा. आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. राम्या ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के बायो में भी पूर्व में अपने बारे में लिखी पद संबंधी जानकारी को हटा लिया है.
बताते चलें कि हाल ही में राम्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इस मामले में राम्या के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया था. दिव्या स्पंदना के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले वकील सैय्यद रिजवान अहमद ने कहा था, ‘दिव्या स्पंदना का ट्वीट अपमानजनक है. प्रधानमंत्री का पद हमारे देश की संप्रभुता और गणराज्य का द्योतक है. उनका ट्वीट हमारे देश का अपमान है. उन्होंने प्रधानमंत्री पद और देश की अवमानना की है.’ माना जा रहा है कि इसी मोदी ट्वीट विवाद के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.
क्या था दिव्या स्पंदना का वह ट्वीट?
कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना ने राफेल डील मामले को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था. ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की विवादित फोटो शेयर कर दिव्या ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई थीं. राम्या के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए 25 सितंबर को वकील सैय्यद रिजवान अहमद ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लखनऊ साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…