क्या मोदी ट्वीट विवाद के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या को हटाया?

कांग्रेस की पूर्व सांसद और सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि अब उन्हें पार्टी में किसी दूसरे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाएगा. हाल ही में राम्या ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अपमानजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद वह ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई थीं.

Advertisement
क्या मोदी ट्वीट विवाद के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या को हटाया?

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस की पूर्व सांसद और सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम्या अब कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की प्रमुख के तौर पर काम नहीं करेंगी. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी में किसी अहम जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा. आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. राम्या ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के बायो में भी पूर्व में अपने बारे में लिखी पद संबंधी जानकारी को हटा लिया है.

बताते चलें कि हाल ही में राम्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इस मामले में राम्या के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया था. दिव्या स्पंदना के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले वकील सैय्यद रिजवान अहमद ने कहा था, ‘दिव्या स्पंदना का ट्वीट अपमानजनक है. प्रधानमंत्री का पद हमारे देश की संप्रभुता और गणराज्य का द्योतक है. उनका ट्वीट हमारे देश का अपमान है. उन्होंने प्रधानमंत्री पद और देश की अवमानना की है.’ माना जा रहा है कि इसी मोदी ट्वीट विवाद के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.

क्या था दिव्या स्पंदना का वह ट्वीट?
कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना ने राफेल डील मामले को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था. ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की विवादित फोटो शेयर कर दिव्या ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई थीं. राम्या के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए 25 सितंबर को वकील सैय्यद रिजवान अहमद ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लखनऊ साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने शेयर किया पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो, ट्विटर पर हुईं ट्रॉल

Tags

Advertisement