नई दिल्लीः गुरुग्राम के मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी में डीसीपी क्राइम, सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल और थाना प्रभारी सेक्टर-14 को शामिल किया गया हैं। बता दें कि 27 वर्षीय दिव्या की 2 जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में होटल मालिक अभिजीत सिंह ने […]
नई दिल्लीः गुरुग्राम के मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी में डीसीपी क्राइम, सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल और थाना प्रभारी सेक्टर-14 को शामिल किया गया हैं। बता दें कि 27 वर्षीय दिव्या की 2 जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में होटल मालिक अभिजीत सिंह ने गोली मार कर दी थी। 3 दिन बीत जाने के बाद भी क्राइम ब्रांच दिव्या पाहुजा के लाश को बरामद नहीं कर पाई है।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार दिव्या के घरवालों ने 2 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घरवालों का कहना था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटल मालिक अभिजीत के साथ पहली जनवरी को घूमने निकली थी। इसके बाद उसकी पहली और दूसरी जनवरी को घरवालों से एक-आध बार बात चीत हुई लेकिन 2 जनवरी की रात होते-होते उनका फोन कॉल लगना बंद हो गया था।
घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो होटल सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें दो होटल कर्मचारी शव को ले जाते दिखे। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसकी कुछ गंदी तस्वीरें दिव्या के मोबाइल में थीं। इन तस्वीरों को लेकर वह आरोपी अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी और मोटा पैसा ऐंठना चाहती थी।
आरोपी अभिजीत, दिव्या पाहुजा के साथ इसलिए होटल आया ताकि उसके फोन से वो अपनी गंदी फोटो डिलीट करवा सके लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड बताने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और आरोपी ने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद होटल स्टाफ की मदद से आरोपी ने शव को अपनी बीएमडब्लू कार में लेकर चला गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। हालंकि अभी तक लाश बरामद नहीं हो सका है।