गुरुग्राम/नई दिल्ली: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत के साथी प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रवेश एक गैंगस्टर है और उसने ही अभिजीत को हथियार उपलब्ध कराया था. आरोपी ने उसी हथियार से दिव्या पाहुजा का कत्ल किया था. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हथियार को भी बरामद कर लिया है.
इससे पहले शनिवार सुबह मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश मिल गई. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की ने इसे फतेहाबाद के टोहाना के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया. मालूम हो कि गुरुग्राम में कत्ल की गई दिव्या की डेडबॉडी को ले जाने वाले बलराज गिल की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद इसका सुराग मिला था. इसके बाद एनडीआरएफ की 25 टीमों ने पटियाला से खनौरी तक लाश की तलाश की. दिव्या के कत्ल के 11वें दिन उसकी डेडबॉडी मिली है.
बता दें कि डेडबॉडी मिलने के बाद पुलिस ने उसकी फोटो दिव्या पाहुजा के परिवार को भेजी. परिवार की पुष्टि के बाद उसे कब्जे में ले लिया गया. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने दिव्या की लाश मिलने की पुष्टि कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलराज गिल ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने रवि बंगा के साथ दिव्या पाहुजा की लाश को पंजाब में पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि लाश बहकर यहां आई होगी.
Divya Pahuja Murder: हत्या के 11 दिन बाद मिली दिव्या पाहुजा की लाश, जानें कब क्या हुआ?
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…
साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है जिसमें नाक के आस-पास सूजन आ जाती है…
नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे…