नई दिल्ली: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हुई हत्या (Divya Pahuja Murder Case) के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की क्राइम टीम ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम मेघा है. फिलहाल पुलिस मेघा से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक […]
नई दिल्ली: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हुई हत्या (Divya Pahuja Murder Case) के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की क्राइम टीम ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम मेघा है. फिलहाल पुलिस मेघा से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक दिव्या का शव बरामद नहीं हुआ है. इस पूरे मामले की जांच के लिए अब छह टीमें तैनात की गई हैं, जिसमें पंजाब में दो टीमें तैनात हुई हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिजीत ने मेघा को साजिश में शामिल किया था और शव को ठिकाने लगाने में मदद मांगी थी. वहीं, शव को ट्रांसपोर्ट करने में मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों बलराज गिल और रवि को पकड़ने के लिए पुलिस अभी छापेमारी कर रही है. बता दें कि 6 जनवरी को यह खुलासा हुआ था कि आरोपी अभिजीत सिंह ने हत्या के बाद दिव्या के शव के साथ लगभग छह घंटे बिताए.
दिव्या पाहुजा हत्याकांड का पूरा मामला पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
पुलिस की पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि दिव्या (Divya Pahuja Murder Case) के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं और वह उसे ब्लैकमेल करने के साथ-साथ उससे पैसे भी वसूल रही थी. अभिजीत ने बताया कि उसने दिव्या से उन तस्वीरों को मोबाइल से डिलीट करने को कहा और उसके सेल फोन का पासवर्ड मांगा. लेकिन दिव्या ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस हुई और गुस्से में अभिजीत ने दिव्या पर गोली चला दी.
Also Read: