एशियन गेम्स 2018: मंगलवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में जारी 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत की झोली में कुश्ती का तीसरा पदक गिरा जब महिला 68 किग्रा भार वर्ग में कुश्ती में दिव्या काकराण ने कांस्य जीता.
नई दिल्ली. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को कुश्ती में दिव्या काकराण के महिला 68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य जीतने के बाद भारत के कुल पदकों की संख्या दस हो गई है. टेक्निकल सुपेरिओरिटी के आधार पर दिव्या ने केवल 1 मिनट 29 सेकंड में चीनी पहलवान को हरा दिया. वहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दस मी. एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने गोल्ड और अभिषेक वर्मा ने कांस्य, तो बाद में संजीव राजपूत ने 50 मी. रायफल थ्री पोजीशन कैटेगिरी में रजत पदक जीता. सौरभ ने 10 मी. एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया था. 586 अंकों के साथ उन्हें पहला स्थान मिला था.
लक्ष्य शेरोन और श्रेयसी सिंह की जोड़ी शूटिंग में ट्रैप मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में बाहर हो गई है.वे फाइनल में अंतिम स्थान पर रहे. सेपक टेकरा के खेल में भारत ने कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा भारत को पुरूषों के रेगु सेमीफाइनल में थाइलैंड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा सिर्फ कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. भारत ने इस बेहद ही कम जाने वाले खेल में पहली बार कोई पदक हासिल किया है. ऐसे में यह भारत के लिए ऐतिहासिक जी है.
एशियन गेम्स 2018: जानिए कौन हैं 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने वाले अभिषेक वर्मा