नई दिल्ली, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर नाम कमाने वाली भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने हाल ही में दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया था और सरकार पर खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर दिव्या से कहा […]
नई दिल्ली, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर नाम कमाने वाली भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने हाल ही में दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया था और सरकार पर खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर दिव्या से कहा था कि वो दिल्ली नहीं उत्तर प्रदेश से खेलती हैं तो उन्हें दिल्ली में कैसे सम्मानित किया जा सकता है. इस पर इस महिला पहलवान ने सबूतों के साथ सौरव की बात का जवाब दिया.
बहिन पूरे देश को आपपर गर्व है। लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है।
लेकिन खिलाड़ी देश को होता है।योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है।मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे। https://t.co/WgxwpWJHR1— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 7, 2022
बीते दिन कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय महिला पहलवान दिव्या काकरन को कांस्य पदक मिला था, इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी बधाई दी थी. जिसके बाद केजरवाल की बधाई पर दिव्या ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि अब तक उन्हें दिल्ली सरकार से किसी तरह की मदद या ईनामी राशि नहीं दी गई है. दिव्या के इस आरोप पर अब आप MLA सौरव भारद्वाज ने ट्वीट किया था. सौरव भारद्वाज ने ट्विटर पर एक पेपर की कटिंग शेयर करती हूँ लिखा, बहन दिव्या, मैं गलत हो सकता हूँ. लेकिन मैंने ढूंढ़ा तो पाया कि आप दिल्ली की तरफ से नहीं, बल्कि हमेशा से उत्तर प्रदेश से खेलती आई हैं.
2011 se 2017 tak me delhi se khelti thi ye raha certificate delhi sate ka !
Ager apko abhi bhi yakin nahi to delhi sate se 17 Gold h mere vo certificate bhi upload karu https://t.co/0PXYp7NWR0 pic.twitter.com/H7dwTWsSx7— Divya Kakran Nayab Tehsildar (@DivyaWrestler) August 9, 2022
सौरव के इस ट्वीट पर दिव्या भड़क गईं और उन्होंने दिल्ली से खेलने के संबंध में ट्वीट कर अपने सबूत भी पेश किए. दिव्या ने एक सर्टिफिकेट की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “2011 से 2017 तक मैं दिल्ली से खेलती रही, और इस बात का सबूत है मेरा ये सर्टिफिकेट जो दिल्ली का है! अगर आपको अब भी यकीन नहीं है तो दिल्ली से 17 गोल्ड हैं मेरे क्या वो सर्टिफिकेट भी अपलोड करूं.”
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना