बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक हाई कोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने पति से 6 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने की मांग की है. वीडियो में महिला का वकील उसके पति से 6 लाख रुपये महीने का गुजारा भत्ता दिलाने के लिए अदालत में […]
बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक हाई कोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने पति से 6 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने की मांग की है. वीडियो में महिला का वकील उसके पति से 6 लाख रुपये महीने का गुजारा भत्ता दिलाने के लिए अदालत में दलीलें दे रहा है. इस दौरान कोर्ट की महिला जज ने वकील को जमकर फटकारा.
तलाकशुदा महिला के वकील ने कोर्ट को बताया कि उसे जूते, कपड़े और चूड़ियां आदि खरीदने के लिए 15,000 रुपये और घर में खाने के लिए 60,000 रुपये हर महीने चाहिए. महिला के वकील ने कोर्ट को आगे बताया कि उसे घुटने के दर्द और फिजियोथेरेपी और अन्य जरूरी दवाओं के इलाज के लिए करीब 4-5 लाख रुपये चाहिए.
A Must watch for all Men & Women.
Wife asked 6,16,300/ month as Maintenance, Honorable Judge said that this is exploitation & beyond tolerance. pic.twitter.com/TFjpJ61MHA
— Joker of India (@JokerOf_India) August 21, 2024
बता दें कि सुनवाई के दौरान जज ने महिला के वकील को जमकर फटकारा. उन्होंने कहा कि यह अदालती प्रक्रियाओं का पूरी तरह से शोषण है. जज ने आगे कहा कि अगर महिला को इतना ज्यादा खर्च करना है, तो खुद से पैसे कमाना चाहिए. इसके साथ ही जज ने कहा कि कोई इतना पैसा कैसे खर्च सकता है? जिसके पास कोई और जिम्मेदारी नहीं है.
कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल की संभावना, कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष!