लखनऊ/नई दिल्ली: जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश के बंटवारे की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की है. इस बीच आईटीवी नेटवर्क ने इसे लेकर एक सर्वे […]
लखनऊ/नई दिल्ली: जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश के बंटवारे की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की है. इस बीच आईटीवी नेटवर्क ने इसे लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
बीजेपी नेता संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की, आपकी राय
मांग सही- 57%
मांग गलत- 33%
सिर्फ सियासत- 8%
कह नहीं सकते- 2%
क्या 25 करोड़ आबादी वाले यूपी को विकास के लिए छोटे राज्यों में बांटा जाए, आपकी राय
सही- 64%
गलत- 36%
कह नहीं सकते- 00%
क्या छोटे राज्यों का मॉडल अपनाने से विकास की रफ्तार तेज होगी, आपकी राय
हां- 68%
नहीं- 31%
कह नहीं सकते- 1%
केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अभी पश्चिमी यूपी बना तो किसे फायदा होगा, आपकी राय
बीजेपी- 54%
लोकदल- 4%
समाजवादी पार्टी- 9%
कांग्रेस- 10%
कह नहीं सकते- 23%