रायपुर के जिला कलेक्टर ओ पी चौधरी ने हाल में ही अपना इस्तीफा सीएम रमन सिंह को सौंपा था जिसके बाद मंगलवार को ओपी चौधरी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2005 बैच के अधिकारी ओ पी चौधरी ने अपना इस्तीफा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को सौंपा है.
रायपुर: रायपुर ओपी चौधरी के जिला कलेक्टर, 2005 बैच भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है. ओपी चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा. बता दें हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के मुख्य सचिव अमन सिंह ने कहा है कि ओपी चौधरी ने इस्तीफा दे दिया तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ओपी चौधरी रायगढ़ जिले के बयांग गांव के रहने वाले हैं और अगहरिया समुदाय के रोल मॉडल माने जाते हैं.
इस मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा कि ओपी चौधरी रायगढ़ में अगहरिया (पटेल) के प्रमुख ओबीसी समुदाय से हैं और वहां खारसिया निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले बस्तर में झिरम घाटी में माओवादी हमले में मारे गए पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल खारसिया के मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं.
ओपी चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मेरे गांव से निकलकर रायपुर कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेकों चुनौतीपूर्ण अवसर दिये. इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे साथ दिया,सबको शुक्रिया..मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिये अपना समय देना चाहता हुं. इसलिये मैंने IAS से त्यागपत्र दे दिया है.
मेरे गांव से निकलकर रायपुर कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेकों चुनौतीपूर्ण अवसर दिये।इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे साथ दिया,सबको शुक्रिया..मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिये अपना समय देना चाहता हुँ। इसलिये मैंने IAS से त्यागपत्र दे दिया है। pic.twitter.com/zyYvNWsaAO
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) August 25, 2018
हिंदू कोर्ट की जज पूजा शकुन बोलीं- नाथूराम गोडसे से पहले पैदा होती तो मैं महात्मा गांधी को मारती
BJP सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, 1 की मौत