पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। 40 सीटों में सबसे ज्यादा तकरार पूर्णिया सीट (Purnia Seat) को लेकर मचा हुआ है। ये सीट आरजेडी के खाते में गई है, लेकिन कांग्रेस के सिंबल पर यहां से पप्पू यादव (Pappu Yadav) चुनावी मैदान में उतरना […]
पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। 40 सीटों में सबसे ज्यादा तकरार पूर्णिया सीट (Purnia Seat) को लेकर मचा हुआ है। ये सीट आरजेडी के खाते में गई है, लेकिन कांग्रेस के सिंबल पर यहां से पप्पू यादव (Pappu Yadav) चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस को जब पूर्णिया सीट नहीं मिली तो पप्पू यादव ने घोषणा कर दी कि वो हर हाल में यहां से चुनाव लड़ेंगे तथा दो अप्रैल को नामांकन भी करेंगे। अब पप्पू यादव ने लालू यादव से अपील की है।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह दो अप्रैल को नामांकन नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि अब वो दो अप्रैल को नहीं बल्कि चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। साथ ही उन्होंने लालू यादव से पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करने को कहा है।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस आज बिहार के कुछ सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है। बता दें कि बिहार में कांग्रेेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।