Advertisement

Disha Salian Suicide Case: एसआईटी करेगी दिशा सालियान मामले की जांच, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। इस बीच अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान(Disha Salian Suicide Case) की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस दौरान शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिशा सालियान आत्महत्या मामले की शिंदे सरकार […]

Advertisement
Disha Salian Suicide Case: एसआईटी करेगी दिशा सालियान मामले की जांच, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें
  • December 7, 2023 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। इस बीच अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान(Disha Salian Suicide Case) की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस दौरान शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिशा सालियान आत्महत्या मामले की शिंदे सरकार एसआईटी के जरिये जांच करेगी और डीआईजी रैंक के अधिकारी इस एसआईटी के काम का निरीक्षण करेंगे।

एसआईटी करेगी मामले की जांच

बता दें कि दिशा सालियान(आत्महत्या)(Disha Salian Suicide Case) मामले में ठाकरे की जांच की मांग कई विधायकों ने की। वहीं पिछले शीतकालीन सत्र के समय इस मामले में गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी छानबीन करने के आदेश दिये थे और अब जाकर एसआईटी बनाई जा रही है जो इस मामले की जांच करेगी।

क्या है मामला ?

गैरतलब है कि एकनाथ शिंदे(महाराष्ट्र) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की की रेह चुकी मैनेजर सालियान ने राजपूत की सुसाइड से कुछ दिन पहले 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

आदित्य ठाकरे लगें गंभीर आरोप

वहीं इस मामले में नितेश राणे और नारायण राणे लगातार आदित्य पर आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ दिशा के परिवार ने राणे पिता-पुत्र के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद नारायण राणे को पूछताछ के लिए मुंबई की मालवणी पुलिस ने बुलाया भी था। दिशा सालियान मौत मामले में नारायण राणे ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए।

 

यह भी पढ़े: New Year 2024: गोवा के अलावा इन बीचों पर भी ले सकते है नए साल के मजे

Advertisement