Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Disease X कोरोना से भी ज्यादा ख़तरनाक ,वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Disease X कोरोना से भी ज्यादा ख़तरनाक ,वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के बाद अब X डिज़ीज़् नामक वायरस से दुनिया परेशान है. यू एस ए के वैज्ञानिकों का कहना है कि सावधानी बरतने की जरूरत है वरना ये X डिज़ीज़ एक भयानक रूप ले सकती है. जानें क्या कहता है विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है. नई महामारी […]

Advertisement
Disease X कोरोना से भी ज्यादा ख़तरनाक ,वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
  • October 3, 2023 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के बाद अब X डिज़ीज़् नामक वायरस से दुनिया परेशान है. यू एस ए के वैज्ञानिकों का कहना है कि सावधानी बरतने की जरूरत है वरना ये X डिज़ीज़ एक भयानक रूप ले सकती है.

जानें क्या कहता है विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है. नई महामारी को ‘डिजीज X’का नाम दिया गया है. अशोका यूनिवर्सिटी के डीन, बायोसाइंसेज एंड हेल्थ रिसर्च डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि नई महामारी को ‘डिजीज X’करार दिया गया है. अशोका यूनिवर्सिटी के डीन, बायोसाइंसेज एंड हेल्थ रिसर्च डॉ. अनुराग अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि डिजीज एक्स नए रोगों को फ़ैलाने का ‘एक काल्पनिक रोग है जो एक नई महामारी का कारण बनता है जो कि ‌कोविड- 19 की तुलना में अधिक गंभीर है. वैक्सीनेशन पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने कहा, डिजीज X को एक घुसपैठिए या चोर के रूप में रखते हुए बताया है कि यह घर में एक चोर की तरह घुसपैठ करता है.‘अगर आप चाहें तो कभी वह आपके घर में प्रवेश नहीं कर सकता है, मगर उसके लिए आपको हमको तैयारी की जरूरत है. संभावित घुसपैठिए की कल्पना करें और तैयार हो जाए.

 

कैसी चल रही है तैयारियां

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) की टीम ने 32 संभावित रोगजनकों की पहचान की है. यह जानकारी एम-पाथ कार्यक्रम के तहत बेंगलुरु बायोइनोवेशन सेंटर, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट कर्नाटक सरकार और राज्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बनाई गई है. जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर टीमें बनाई है यह टीम रोगजनकों की निगरानी करने और निगरानी बढ़ाने के लिए, काम करेंगी साथ ही शहरी विकास, एवं अन्य एजेंसियों सहित विभिन्न राज्य विभागों के साथ सहयोग करेगी. उन्होंने बताया कि ,‘टीम एम-पाथ्स नामक एक मल्टीप्लेक्स सीरोलॉजी प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है, जिसे भारत के लिए विशिष्ट मानव रोग बनाने वाले तत्वों के खिलाफ एंटीबॉडी की पहचान करने के लिए डिजाइन किया गया है. जिससे वायरस का पता लगाया जा सके. कोरोना वायरस की तरह और भी महामारियों से अभी दुनिया को‌ लड़ना जरूरी है.

वैज्ञानिकों की चेतावनी क्या है

 

ब्रिटेन स्थित एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ‘अगली महामारी 50 मिलियन लोगों की जान ले सकती है. डिजीज एक्स कोरोना वायरस से 20 गुना अधिक घातक है. उन्होंने कहा दुनिया को बड़े तौर पर वैक्सीनेशन अभियान के लिए तैयार रहनें की जरूरत है और रिकॉर्ड समय में खुराक देनी होंगी.

Advertisement