Russia Ukraine war
नई दिल्ली, Russia Ukraine war रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी हैं. इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Meeting) में ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। इस मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद थे। इस ऑनलाइन मीटिंग में सभी देशों के नेताओ ने रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते हालातों पर अपनी राय व्यक्त की और इसे खत्म करने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बैठक में दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने पर जोर दिया और कहा कि बातचीत और कूटनीति ही किसी भी मुद्दे को आसानी से सुलझा सकती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि युद्ध किसी भी बात का परिणाम नही है, हमे शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे से बातचीत कर इसे जल्द खत्म करना चाहिए। उन्हीने यह भी कहा कि युद्ध मानवहितो के लिए संकट है।
इसके साथ ही इस मीटिंग में साल 2021 में हुए क्वाड शिखर सम्मेलन में तय मुद्दों की समीक्षा की गई, साथ ही इस बार होने जा रहे शिखर सम्मेलन से पहले ठोस परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से काम में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया। पीएम मोदी ने मीटिंग में कहा कि हम सभी देशों को भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की जरूरत हैं।
क्या हैं क्वाड?
हिन्द महासागर में आपदा के बाद भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने आपदा राहत प्रयासों में सहयोग करने के लिए एक अनौपचारिक गठबंधन बनाया था. सरल भाषा में इसे ऐसे समझिए कि क्वाड चार देशो का गठबंधन है.
एक हफ्ते से जारी है रूस -यूक्रेन के बीच युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन हैं। रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए लगातार बमबारी और मिसाइल हमले कर रहे है। दोनो देशों के बीच अब दूसरी दौर की वार्ता होनी हैं, इसमें उम्मीद लगाई जा रही हैं