नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (21 फरवरी) को कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस से चर्चा चल रही है. AAP और कांग्रेस के बीच चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है. जल्दी ही सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.
बता दें कि पंजाब में 10 फरवरी को एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राज्य में आम आदमी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इस फैसले पर मंगलवार को भी केजरीवाल अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करने वाले हैं. हमने यह फैसला जीतने के लिए किया है. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों में भी कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कई दौर की चर्चा हो चुकी है. जल्द ही अन्य राज्यों में भी सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने 14 फरवरी को कहा था कि हम कांग्रेस को दिल्ली में सिर्फ एक लोकसभा सीट देने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक से ज्यादा सीट पाने की हकदार नहीं है. हालांकि, चर्चा थी कि कांग्रेस और AAP सीट-बंटवारे के लिए 4:3 फॉर्मूले पर चर्चा कर रही थी. जिसमें कांग्रेस के 4 और आम आदमी पार्टी के तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. मालूम हो कि 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.
असम में AAP ने उतारे उम्मीदवार, कहा- कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बातचीत करके थक गए हैं
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…