Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा आखिरी चरण में, केजरीवाल ने बताई पंजाब में अकेले लड़ने की वजह

AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा आखिरी चरण में, केजरीवाल ने बताई पंजाब में अकेले लड़ने की वजह

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (21 फरवरी) को कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस से चर्चा चल रही है. AAP और कांग्रेस के बीच चर्चा अंतिम चरण […]

Advertisement
(अरविंद केजरीवाल-मल्लिकार्जुन खड़गे)
  • February 21, 2024 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (21 फरवरी) को कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस से चर्चा चल रही है. AAP और कांग्रेस के बीच चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है. जल्दी ही सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.

पंजाब में क्यों अकेले लड़ेगी AAP?

बता दें कि पंजाब में 10 फरवरी को एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राज्य में आम आदमी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इस फैसले पर मंगलवार को भी केजरीवाल अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करने वाले हैं. हमने यह फैसला जीतने के लिए किया है. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों में भी कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कई दौर की चर्चा हो चुकी है. जल्द ही अन्य राज्यों में भी सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा.

दिल्ली में कांग्रेस को देगी 1 सीट?

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने 14 फरवरी को कहा था कि हम कांग्रेस को दिल्ली में सिर्फ एक लोकसभा सीट देने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक से ज्यादा सीट पाने की हकदार नहीं है. हालांकि, चर्चा थी कि कांग्रेस और AAP सीट-बंटवारे के लिए 4:3 फॉर्मूले पर चर्चा कर रही थी. जिसमें कांग्रेस के 4 और आम आदमी पार्टी के तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. मालूम हो कि 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें-

असम में AAP ने उतारे उम्मीदवार, कहा- कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बातचीत करके थक गए हैं

Advertisement