नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से हो गया है। जिसका सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय और अन्य के द्वारा सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर किया जा रहा है। इसके अलावा आप इसको शिक्षा मंत्रालय […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से हो गया है। जिसका सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय और अन्य के द्वारा सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर किया जा रहा है। इसके अलावा आप इसको शिक्षा मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर भी देख सकते हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी बात रखी।
धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस कार्यक्रम में कहा कि, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। छात्रों पर अक्सर अभिभावक, शिक्षक और समाज का दबाव रहता है। इस दुविधा को समझते हुए पीएम मोदी ने समाधान के तौर पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।
39 लाख बच्चों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
बता दें कि, इस साल पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम के लिए करीब 39 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले साल 2022 में करीब 16 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया है- छात्र, माता-पिता और अध्यापक। सभी के लिए अलग-अलग थीम भी बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी हर साल इस कार्यक्रम के जरिए नई-नई थीम पर बच्चों से चर्चा करते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।