नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल और गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं. जहां एक ओर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए नए दलों को अपने साथ जोड़ रहा है और सीट बंटवारा करने में जुटा है. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A भी तैयारियों में लगा हुआ है. इस बीच हरियाणा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जननायक जनता पार्टी (JJP) आगामी चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी या नहीं, इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस बीच जेजेपी के नेता और राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
बताया जा रहा है कि जेजेपी आगामी चुनाव में 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही है. जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने हिसार और भिवानी में अपनी रूचि जाहिर की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व हिसार सीट जेजेपी को देने को तैयार है, लेकिन भिवानी को लेकर वो राजी नहीं हो रहा है. मालूम हो कि इससे पहले हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वहीं, हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. प्रशासनिक अधिकारी से नेता बने बृजेंद्र सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार संसदीय सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, टिकट मिलने की संभावना न दिखने पर अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उनके कांग्रेस में जाने के बाद अब इस सीट पर जेजेपी की दावेदारी और ज्यादा पक्की हो गई है.
Rahul Kaswan: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां, मोदी-शाह पर ये कहा
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…