Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर BJP-JJP के बीच चर्चा तेज, नड्डा से मिले दुष्यंत चौटाला

हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर BJP-JJP के बीच चर्चा तेज, नड्डा से मिले दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल और गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं. जहां एक ओर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए नए दलों को अपने साथ जोड़ रहा है और सीट बंटवारा करने में जुटा है. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A भी तैयारियों में लगा हुआ है. इस बीच हरियाणा में राष्ट्रीय […]

Advertisement
(Dushyant Chautala meets BJP President JP Nadda)
  • March 11, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल और गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं. जहां एक ओर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए नए दलों को अपने साथ जोड़ रहा है और सीट बंटवारा करने में जुटा है. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A भी तैयारियों में लगा हुआ है. इस बीच हरियाणा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जननायक जनता पार्टी (JJP) आगामी चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी या नहीं, इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस बीच जेजेपी के नेता और राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

इतनी सीटें मांग रही है जेजेपी

बताया जा रहा है कि जेजेपी आगामी चुनाव में 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही है. जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने हिसार और भिवानी में अपनी रूचि जाहिर की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व हिसार सीट जेजेपी को देने को तैयार है, लेकिन भिवानी को लेकर वो राजी नहीं हो रहा है. मालूम हो कि इससे पहले हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

हिसार सांसद कांग्रेस में शामिल

वहीं, हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. प्रशासनिक अधिकारी से नेता बने बृजेंद्र सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार संसदीय सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, टिकट मिलने की संभावना न दिखने पर अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उनके कांग्रेस में जाने के बाद अब इस सीट पर जेजेपी की दावेदारी और ज्यादा पक्की हो गई है.

यह भी पढ़ें-

Rahul Kaswan: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां, मोदी-शाह पर ये कहा

Advertisement