पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी, जेडीयू, राजद और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव परिवार पर बड़ा हमला बोला।
गृह मंत्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लालू के दोनों लाल बिहार में सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। एक बेटी सांसद है, दूसरी को भी लोकसभा चुनाव लड़वाया। भाई, भाभी पूरे परिवार को सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया।’
शाह के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। मालूम हो कि अभी तक यह माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से सीएम के उम्मीदवार हैं, लेकिन अब शाह के बयान के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या तेज प्रताप यादव भी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं?
बता दें कि साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे। इससे पहले 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस चुनाव में सत्ताधारी NDA गठबंधन को जीत मिली थी। बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर सरकार बनाई थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।
ईद पर पाकिस्तान को बड़ी राहत! TTP ने की 3 दिन के संघर्ष विराम की घोषणा