• होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू परिवार में कलह! तेजस्वी ही नहीं तेज प्रताप भी बनना चाहते हैं बिहार के CM, इस नेता के दावे से बिहार में हड़कंप

लालू परिवार में कलह! तेजस्वी ही नहीं तेज प्रताप भी बनना चाहते हैं बिहार के CM, इस नेता के दावे से बिहार में हड़कंप

शाह के बयान के बाद सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। मालूम हो कि अभी तक यह माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से सीएम के उम्मीदवार हैं, लेकिन अब शाह के बयान के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या तेज प्रताप यादव भी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं? 

Lalu Yadav follows Tejashwi yadav opinion, BJP takes a dig, Son is the stick of father's old age
inkhbar News
  • March 30, 2025 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी, जेडीयू, राजद और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव परिवार पर बड़ा हमला बोला।

अमित शाह ने कही ये बात

गृह मंत्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लालू के दोनों लाल बिहार में सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। एक बेटी सांसद है, दूसरी को भी लोकसभा चुनाव लड़वाया। भाई, भाभी पूरे परिवार को सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया।’

शाह के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। मालूम हो कि अभी तक यह माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से सीएम के उम्मीदवार हैं, लेकिन अब शाह के बयान के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या तेज प्रताप यादव भी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं?

कब होंगे विधानसभा चुनाव?

बता दें कि साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे। इससे पहले 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस चुनाव में सत्ताधारी NDA गठबंधन को जीत मिली थी। बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर सरकार बनाई थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।

यह भी पढ़ें-

ईद पर पाकिस्तान को बड़ी राहत! TTP ने की 3 दिन के संघर्ष विराम की घोषणा