Advertisement

सीधी पेशाब कांड: आज राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस विधायक, दलित और आदिवासियों पर अत्याचार का मुद्दा उठाएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस के विधायक राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल से मुलाकात करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक राजभवन जाएंगे, जहां वे राज्यपाल के सामने प्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाएंगे. इस […]

Advertisement
सीधी पेशाब कांड: आज राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस विधायक, दलित और आदिवासियों पर अत्याचार का मुद्दा उठाएंगे
  • July 10, 2023 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस के विधायक राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल से मुलाकात करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक राजभवन जाएंगे, जहां वे राज्यपाल के सामने प्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाएंगे. इस दौरान विधायक राज्यपाल को दलितों और आदिवासियों पर हुए अत्याचार की बिंदुवार रिपोर्ट देंगे.

CM ने पीड़ित से की मुलाकात

इससे पहले 6 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित अपने आवास पर सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की. इस दौरान शिवराज ने आदिवासी शख्स को सीएम कुर्सी पर बिठाया और थाली मंगवाकर अपने हाथों से पेशाब कांड पीड़ित के पैर धोए. इसके बाद सीएम शिवराज ने खड़े होकर पीड़ित के माथे पर तिलक लगाया और माला पहनाकर उनका सम्मान किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल भी भेंट की.

मैं आपसे माफी मांगता हूं…

सीएम शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित से मुलाकात का वीडियो और तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है. किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है. इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!

साथ में पौधारोपण भी किया

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित के साथ पौधारोपण भी किया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पौधारोपण की तस्वीर साझा की है. जिसमें सीएम शिवराज ने लिखा है कि एक ही चेतना सब में है वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं. हम भी वृक्ष जैसे बनें.दशमत जी के साथ पौधारोपण किया.

सीधी: प्रवेश शुक्ल कौन है…किसने बनाया Video? आदिवासी मजदूर पर किया था पेशाब

Advertisement