Dinesh Trivedi Departure: सौगत रॉय बोले- जमीनी नेता नहीं थे दिनेश त्रिवेदी, उनके जाने से कोई झटका नहीं

Dinesh Trivedi Departure: दिनेश त्रिवेदी का स्वागत करनेके लिए भाजपा के नेताओं के बयान आ रहे हैं तो वहीं टीएमसी के नेता उन्हें बेकार बता रहे हैं. टीएमसी ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता. टीएमसी सांसद सौगत राय ने दिनेश त्रिवेदी के टीएमसी छोड़ने को लेकर कहा कि ‘हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने रिजाइन कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा उनके जाने से हमें कोई झटका नहीं है.

Advertisement
Dinesh Trivedi Departure: सौगत रॉय बोले- जमीनी नेता नहीं थे दिनेश त्रिवेदी, उनके जाने से कोई झटका नहीं

Aanchal Pandey

  • February 12, 2021 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Dinesh Trivedi Departure: तृणमूल कांग्रेस की जड़ सेजुड़ हुए ममता दीदी के साथी दिनेश त्रिवेदी ने भी आज ममता का साथ छोड़ दिया. उन्होंने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई. दिनेश त्रिवेदी का स्वागत करनेके लिए भाजपा के नेताओं के बयान आ रहे हैं तो वहीं टीएमसी के नेता उन्हें बेकार बता रहे हैं. टीएमसी ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता. टीएमसी सांसद सौगत राय ने दिनेश त्रिवेदी के टीएमसी छोड़ने को लेकर कहा कि ‘हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने रिजाइन कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा उनके जाने से हमें कोई झटका नहीं है. वह कभी जमीनी नेता नहीं थे.

लोकसभा का चुनाव भी हार गए थेजिसके बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता जमीनी हैं. तृणमूल कांग्रेस केनेता जीमीनी होते हैं. दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद पार्टी के अन्य जमीनी नेताओं को आगे आने का मौका मिलेगा. वह आगे बढ़ सकेंगे. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता राज्यसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आता है, जब उसे बड़े हितों के लिए फैसला लेना होता है. जब बहुत ज्यादा हिंसा या फिर भ्रष्टाचार हो जाए… मैंने हमेशा ही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है. आज मैंने जो कहा है, वह कोई नई बात नहीं है.

दिनेश त्रिवेदी ने आगे कहा कि आखिर मुझे अपनी आवाज कहां उठानी चाहिए? किसी के पास समय ही नहीं था. पार्टी कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स के हाथों में चली गई है और वही इसे चला रहे हैं. जो राजनीति की एबीसीडी भी नहीं जानता, वह हमारा नेता बन गया है. ऐसी स्थिति में कोई क्या कर सकता है?’ बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘अब मैं अपना ही हो गया हूं. मैं अब राहत महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैंने कोई गलत नहीं है.

Rahul Gandhi Targeted Narendra Modi Government: राहुल गांधी बोले- कांग्रेस की कोशिश रही, खेती किसानी किसी एक हाथ में न जाए

Rahul Gandhi on India China Border Dispute: राहुल गांधी ने लगाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- पीएम ने चीन को दे दी है हिन्दुस्तान की जमीन

Tags

Advertisement