नई दिल्लीः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव अक्सर अपनी सादगी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इसी साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वह अपने पति और तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आईं. उन्होंने सपा के लिए चुनावी प्रचार में खूब पसीना बहाया, चुनावी रैलियां कीं और कई जनसभाओं को संबोधित भी किया. गौरतलब है कि जब उनके पति अखिलेश यादव सूबे के सीएम थे तो डिंपल ने महिला सुरक्षा और अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर राज्य में कई योजनाएं लागू करवाईं.

बेहद शांत स्वभाव की नजर आने वाली डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी, 1978 को पुणे में हुआ था. मूल रूप से उनका परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है.

आर्मी परिवार में जन्मी डिंपल के पिता सेना में कर्नल थे. वो उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रहने वाले हैं. आज भी उनका परिवार ऊधमसिंहनगर जिले में ही रहता है.

डिंपल की दो बहनें भी हैं. पुणे से इंटर करने के बाद डिंपल ग्रेजुएशन के लिए लखनऊ पहुंचीं. यहां एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई. उस समय अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल 17 साल की.

24 नवंबर, 1999 को अखिलेश के साथ उनकी शादी हुई. अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन यादव हैं.

2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश कन्नौज और फिरोजाबाद दोनों जगहों से खड़े हुए थे और जीत गए थे.

जीतने के बाद उन्होंने फिरोजाबाद सीट छोड़ने का फैसला किया और फिर वहां सपा की ओर से डिंपल यादव को खड़ा किया गया.

उपचुनाव हुए और डिंपल को हार का सामना करना पड़ा. डिंपल को हराने वाले थे अभिनेता राज बब्बर, जो सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

2012 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, सांसद अखिलेश यादव सीएम बने तो कन्नौज वाली सीट भी खाली कर दी.

उपचुनाव में एक बार फिर डिंपल यादव को सामने किया गया लेकिन मजेदार बात यह कि इस बार उनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ. बीजेपी और कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट ही खड़ा नहीं किया और वह जीत गईं.

देश में 44वीं और यूपी में चौथी बार ऐसा मौका देखने को मिला, जब किसी सांसद प्रत्याशी को निर्विरोध चुना गया हो. कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव ने तिकड़म लगाकर बहू को निर्विरोध जिता दिया था.

अक्सर साड़ी पहने शांत सी दिखने वाली डिंपल यादव जैसी दिखती हैं दरअसल वह वैसी हैं नहीं.

कहा जाता है कि वह घुड़सवारी करना जानती हैं और कई खेलों में उन्हें महारत हासिल है. वहीं अखिलेश यादव को भी क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है.

सीएम रहते हुए अखिलेश यादव अक्सर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए भी नजर आते थे.

यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मंच से जनता का अभिवादन स्वीकार करतीं डिंपल यादव.

अपने बच्चों अदिति, टीना और अर्जुन के साथ सांसद डिंपल यादव. डिंपल अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच अपने बच्चों के साथ खेलने का भी वक्त निकालती हैं.