लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा की रिक्त हुई सीट पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान डिंपल ने अपनी संपत्ति का ब्योरा 19 पेज में दिया। जिससे डिंपल के पास कुल संपत्ति की सूचना सार्वजनिक हो गई, आईए हम आपको बताते हैं कि, डिंपल के पास कुल कितनी संपत्ति है।
लाखों के गहने और बैंकों में इतने खाते
भले ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भले ही दिखने बहुत ही साधारण लगती हों लेकिन नामांकन के दौरान उनकी संपत्ति का ब्योरा देखकर आप का यह भ्रम टूट सकता है। डिंपल यादव की कुल सम्पत्ति मे यदि गहनों की बात की जाए तो सोना, मोती एवं हीरा मिलाकर उनके पास कुल 59 लाख के आभूषण मौजूद हैं इतना ही नहीं देश के विभिन्न बैंको में उनके कुल 8 खाते भी मौजूद हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (इटावा) 4632667,
एचडीएफसी बैंक (इटावा) में 2090358, 382236 रुपये की एफडीआर भी है।
ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक (इटावा) में 1168256 रुपये की है।
दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 5431212
एक्सिस बैंक (लखनऊ) 7819981
सिटी बैंक (लखनऊ) 3282846
आईसीआईसीआई (लखनऊ) 9349
दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227
पंजाब एंड सिंध बैंक (इटावा) 29269
बैंक ऑफ बड़ौदा (इटावा) 263787
आपराधिक मामला एवं हथियार
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के पास कोई भी लाइसेंसी हथियार नहीं है और न ही उनके पास कोई कार है। साथ ही उनके ऊपर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है।
अखिलेश की संपत्ति में भी हिस्सा
डिंपल यादव द्वारा नामांकन के दौरान दिए गए इस ब्योरे की संपत्ति उनकी निजी संपत्ति है इसके अलावा अखिलेश यादव की संपत्ति में भी वह आधी संपत्ति की हिस्सेदार हैं।
इतनी नकदी मौजूद है
मौजूदासमय में डिंपल यादव के पास 102300 रुपए की नकदी मौजूद है साथ ही उनके पति अखिलेश यादव के पास 356010 रुपए की नकदी है। डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण सहित 203 ग्राम मोती एवं 127.75 कैरेट हीरे भी मौजूद हैं। जिनकी कीमत लगभग 5976687 रुपए है।
उत्तराखण्ड की मूल निवासी हैं डिंपल
डिंपल यादव उत्तराखण्ड से सम्बन्ध रखती हैं लेकिन उनका जन्म 15 जनवरी 1978 को महाराष्ट्र के पुणें में हुआ था। डिंपल के पिता सेना में कर्नल की पोस्ट पर तैनात था जिनका नाम आर एस रावत और माता का नाम चंपा रावत है।
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…