मैनपुरी : मैनपुरी उपचुनाव में अब डिंपल यादव ने कुल 43 हजार वोटों से बढ़त बना ली है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 34,472 वोट मिले हैं. डिंपल यादव के खाते में इस समय कुल 77,875 वोट पड़े हैं. दोनों के बीच 43,403 वोट का अंतर है. इस तरह देखा जा रहा है […]
मैनपुरी : मैनपुरी उपचुनाव में अब डिंपल यादव ने कुल 43 हजार वोटों से बढ़त बना ली है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 34,472 वोट मिले हैं. डिंपल यादव के खाते में इस समय कुल 77,875 वोट पड़े हैं. दोनों के बीच 43,403 वोट का अंतर है. इस तरह देखा जा रहा है कि डिंपल यादव की जीत की संभावना बढ़ गई है.
डिंपल यादव ने जब नामांकन परचा भरा था तब उन्होंने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया था, डिंपल यादव द्वारा दिए गए इस ब्योरे के मुताबिक, आठ बैंकों में उनके खाते हैं. उनके पास न तो कोई गाडी है और न ही कोई हथियार है. डिंपल को हीरे, मोती और सोने के आभूषणों का शौक है, और ऐसे में उनके पास 59 लाख से अधिक के हीरे, मोती और सोने के गहने हैं.
वह अखिलेश यादव की आधी संपत्ति की मालकिन हैं, सैफई और लखनऊ में अखिलेश यादव का जो मकान है, उनमें भी उनका आधा हिस्सा है. उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं, पिछले साल डिंपल को 78 लाख से ज्यादा कमाई हुई थी, ऐसे में डिंपल यादव को हर महीने करीब सात लाख रुपये की आय होती है.
डिंपल यादव के खिलाफ किसी भी थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं है, वहीं, डिंपल के पास 102300 रुपये की नकदी और उनके पति अखिलेश के पास 356010 रुपये की नकदी दिखाई गई है, इसके अलावा डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं जो लगभग 5976687 रुपये के बताए जा रहे हैं. उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है, इस तरह उनकी कुल 46271804 रुपये की सकल संपत्ति है. डिंपल ने बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंस से अपना बीमा करवा रखा है और एक्सिस बैंक लखनऊ से उनका 517000 का किराए का एग्रीमेंट है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस