कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह की रैली के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर एक के बाद एक चुनावी हमले कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के दिन खत्म हुए. वहीं रविवार शाम पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार के समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपने तरीके से संभल जाना चाहिए या फिर वो अपने हाथ-पैर टूटने का जोखिम उठा सकते हैं और मारे भी जा सकते हैं.
दिलीप घोष ने हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी के भाई जो परेशानी पैदा कर रहे हैं उन्हें अगले 6 महीने में अपनी आदत बदल लेनी चाहिए. अन्यथा आपके हाथ-पैर, पसली और सिर टूट सकता है और अगर आप इससे भी अधिक करते हैं तो आपको श्मशान भी जाना पड़ सकता है.
दिलीप घोष ने हालांकि ममता बनर्जी का नाम नहीं लिया लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को दीदी कहकर ही संबोधित किया जाता है लिहाजा इशारा साफ है कि दिलीप घोष ममता बनर्जी के बारे में ही बात कर रहे थे. दिलीप घोष के इस बयान से पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ सकता है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
दिलीप घोष ने कहा कि ‘मैं एक घोषणा करना चाहता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव दीदी की पुलिस के तहत नहीं बल्कि दादा की पुलिस द्वारा किए जाएंगे. खाकी ड्रेस पहने हुए पुलिस आम के पेड़ के नीचे बूथों से सौ मीटर की दूरी पर रहेगी, एक कुर्सी पर बैठकर खैनी खाते हुए मतदान होता देखेगी.’
एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन,…
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…