कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह की रैली के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर एक के बाद एक चुनावी हमले कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के दिन खत्म हुए. वहीं रविवार शाम पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार के समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपने तरीके से संभल जाना चाहिए या फिर वो अपने हाथ-पैर टूटने का जोखिम उठा सकते हैं और मारे भी जा सकते हैं.
दिलीप घोष ने हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी के भाई जो परेशानी पैदा कर रहे हैं उन्हें अगले 6 महीने में अपनी आदत बदल लेनी चाहिए. अन्यथा आपके हाथ-पैर, पसली और सिर टूट सकता है और अगर आप इससे भी अधिक करते हैं तो आपको श्मशान भी जाना पड़ सकता है.
दिलीप घोष ने हालांकि ममता बनर्जी का नाम नहीं लिया लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को दीदी कहकर ही संबोधित किया जाता है लिहाजा इशारा साफ है कि दिलीप घोष ममता बनर्जी के बारे में ही बात कर रहे थे. दिलीप घोष के इस बयान से पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ सकता है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
दिलीप घोष ने कहा कि ‘मैं एक घोषणा करना चाहता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव दीदी की पुलिस के तहत नहीं बल्कि दादा की पुलिस द्वारा किए जाएंगे. खाकी ड्रेस पहने हुए पुलिस आम के पेड़ के नीचे बूथों से सौ मीटर की दूरी पर रहेगी, एक कुर्सी पर बैठकर खैनी खाते हुए मतदान होता देखेगी.’
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…