भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिन्दू आतंकवाद पर अपनी सफाई पेश की है. दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपके पास गलत सूचना है कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की बात कही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा ‘संघी आतंकवाद’ इस्तेमाल किया है.
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि मैंने हमेशा संघी आतंकवाद की बात की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कोई भी आतंकवादी घटना धर्म के आधार पर तय नहीं की जा सकती है. कोई भी धर्म आतंकवाद को समर्थन नहीं करता है. उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव, मक्का मस्जिद, दरगाह शरीफ बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इन बम धमाकों में जिन लोगों का हाथ था वह संघ की विचारधारा से प्रभावित थे.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हिंसा और घृणा फैलाता रहा है फिर आतंकवाद को जन्म देने लगा. वहीं दिग्विजय सिंह की ओर से आए इस बयान पर बीजेपी ने कहा है कि जो लोग संघ से जुड़े हैं दिग्विजय सिंह के इस बयान से उनकी भावनाओं को आहत हुई हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं मुस्लिमों को समर्थन करता हूं, हिन्दू विरोधी हूं. मैं पूछना चाहता हूं की एक बीजेपी नेता ऐसा बता दे जिसने नर्मदा, ओंकारेश्वर और गोवर्धन परिक्रमा की हो या एकादशी का व्रत रखा हो.
बीजेपी सांसद बोले- दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, दिल्ली से आइटम और ले आए
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…