Digvijaya Singh on Navjot Singh Sidhu: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित बयान देकर चौतरफा घिरे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर अप उनकी पार्टी के नेता ही हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा- नवजोत सिंह सिद्धू जी, कृपया आप अपने दोस्त इमरान भाई (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) को समझाइए. आप उनकी वजह से यहां गाली खा रहे हैं.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित बयान देने को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की कड़ी आलोचना हो रही है. अब कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सिद्धू पर हमला बोला है. मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- नवजोत सिंह सिद्धू जी, कृपया आप अपने दोस्त इमरान भाई (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) को समझाइए. आप उनकी वजह से यहां गाली खा रहे हैं.
मालूम हो कि सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए. सिद्धू ने कहा था कि आतंकवाद के मसले का समाधान बातचीत से होनी चाहिए. सिद्धू के इस बयान के बाद तो जैसे हंगामा हो गया. राजनीतिक महकमे के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सिद्धू की काफी आलोचना की. सोमवार को इस मसले पर पंजाब विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ.
अकाली दल के नेताओं ने कांग्रेस द्वारा सदन में बजट पेश करने के दौरान ही सिद्धू के खिलाफ नारे लगाए और उनके मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की. वहीं पंजाब में कई जगहों पर सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन हुए और उनका पुतला फूंका गया. बाद में सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए फिर से बातचीत के जरिये आतंकवाद के मसले के समाधान पर जोर दिया. सिद्धू इससे पहले कई मौकों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना दोस्त बताते हुए उनकी सराहना कर चुके हैं. यहां तक कि इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में भी सिद्धू शामिल हुए थे. इस दौरान पाक आर्मी चीफ के गले लगने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी.
मालूम हो कि बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करवाया था जिसमें 45 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद हो गया है. जहां भारत इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात कर रहा है, वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इन आरोपों का खंडन किया है. फिलहाल पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है और अगले कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाई हो सकती है.