नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की जान चली गई है और लगभग 1000 से ज्यादा घायल हुए है। इसपर विपक्षी दलों की राजनीति शुरू हो गयी है और विपक्षी नेता लगातार केंद्र सरकार पर इस हादसे को लेकर वार कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ओडिशा हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए सरकार के रेल सुरक्षा पर सवाल उठायें हैं। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि हादसा काफी दर्दभरा है। हम प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की कोई उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन अगर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को थोड़ी सी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
घटना के कारणों और घायलों की मदद करने की बात कहते हुए अनुराग ठाकुर ने पीड़ितों के लिए तय मुआवजे के बारे में बताया और साथ ही विपक्ष को फटकार लगाई। उनका कहना है कि यह वो समय हैं जिसमें पूरे देश को एकजुट होना होगा ,हर समय राजनीती का समय नहीं होता है। विपक्षी दलों को राजनीती छोड़ कर इस वक्त मृतकों के परिवार और घायलों की मदद के बारें में सोचना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इस हादसे के बाद सरकार को जो कदम उठाने थे उन्होंने उठाये है और आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…