Advertisement

Digital Strike: केंद्र सरकार ने की डिजिटल स्ट्राइक, 18 ओटीटी और 19 वेबसाइट बैन

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म,19 वेबसाइट और 10 ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर बैन लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार चेतावनी दी थी। ये प्लेटफॉर्म आईटी एक्ट के नियमों का बार-बार उल्लंघन कर रहे थे। […]

Advertisement
Digital Strike: केंद्र सरकार ने की डिजिटल स्ट्राइक, 18 ओटीटी और 19 वेबसाइट बैन
  • March 14, 2024 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म,19 वेबसाइट और 10 ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर बैन लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार चेतावनी दी थी। ये प्लेटफॉर्म आईटी एक्ट के नियमों का बार-बार उल्लंघन कर रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भद्दे साम्रगी दिखाए जा रहे थे। इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एप्ल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को गंदे कॉन्टेंट हटाने के लिए कई बार चेतावनी जारी की थी। सरकार का कहना है कि इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर यह प्रतिबंध आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 67 और 67A, आईपीसी के सेक्शन 292 और IRWA (Indecent Representation of Women Prohibition Act) 1986 के सेक्शन 4 के तहत लगाया गया है।

इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन

जिन 18 ओटीटी ऐप्स को हटाया गया है उनमें Dreams Films, Mojflix, Nuefliks Voovi,Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Yessma, Uncut Adda, TriFlicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और PrimePlay शामिल हैं।

Advertisement