बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में 21 बच्चियो के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. साथ ही एक बच्ची ने दावा किया कि उसकी सहेली की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शेल्टर होम में दफना दिया गया. बच्ची के इस दावे के बाद शेल्टर होम की खुदाई भी चालू हो गई है. वहीं इस मामले पर तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है.
पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बालिका गृह में 21 बच्चियों से हुए रेप की पुष्टि हो गई है. पटना मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं एक बच्ची ने अपनी सहेली को मारकर गाड़ने की बात भी कही है. बच्चियों से दरिंदगी के बाद उनकी निर्मम हत्या के बाद इस मामले में गहन जांच शुरू हो गई है. कंकाल की खोज के लिए शेल्टर होम की खुदाई शुरू हो गई है.
इस मामले को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बालिका गृह के मालिक को सीएम नीतीश कुमार का करीबी होने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो एनजीओ बालिका गृह चलाता है उसका मालिक नीतीश कुमार का करीबी है. उसने उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया था.
The influential owner of NGO & main accused of rape of 40 minor girls runs a news paper ‘प्रातः कमल’ and one other.His newspaper is being circulated in Bihar Assembly.
He is blue eyed boy of CM Nitish, Dy CM Sushil Modi, a local Minister of his town & who’s who of govt. pic.twitter.com/xih2lHBUCX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
The main accused and owner of NGO who runs the shelter home wherein 40 minor girls were repeatedly raped was awarded as the member of Press accreditation committee by IPRD department held by CM Nitish Kumar. CM Nitish Kumar must tell who is protecting the culprit?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
दुष्कर्म पीड़ित लड़कियों के बयान पर कोर्ट ने मृत बच्चियों के शवों को खोद कर ढूँढने का आदेश दिया है। उस आदेश के कारण बालिका गृह की अभी खुदाई चल रही है।
सत्ता पोषित और संरक्षित दरिंदो ने मासूम लड़कियों का दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद उनके शव उसी बालिका गृह में गाड़ दिए थे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
40 लड़कियों के दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बालिका गृह का संरक्षक सत्ता के रसूख़दारों का बहुत क़रीबी है। आधे लोग अभी भी फ़रार है। आरोपी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उस हैवान को चेम्बर में बैठाकर मिठाई खिलाते थे। मुख्यमंत्री उसके चुनाव प्रचार में जाते थे।
सरकार मामले की लीपापोती कर रही है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
वहीं मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लोकसभा में उठाया और बच्चियों के खिलाफ हुए इस जघन्य अपराध के लिए सीबीआई जांच की मांगी. आपको बता दें कि एक बच्ची ने दावा किया था कि उसकी सहेली को पीट-पीटकर गाड़ दिया गया था. इस चौंकाने वाले दावे के बाद शेल्टर होम की खुदाई चालू हो गई है. आपको बता दें यह मामला तब सामने आया था जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने बच्चियों से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की थी.
सोचिए? अगर आपके परिवार और गाँव की 7 से लेकर 17 वर्षीय बहन-बेटियों के साथ सत्ता समर्थित व प्रायोजित हैवान महीनों तक दरिंदगी से दुष्कर्म करते रहें तो कैसा लगेगा? बिहार में बलात्कारों की बाढ़ सी आयी हुई है और सरकार साहेब है कि मुँह खोलने के लिए तैयार ही नहीं है। कुर्सी प्यारी है ना! pic.twitter.com/242b8sQjaj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
Mainstream media is DEAD silent on gruesome act of repeated rapes with 40 minor girls in a shelter home.
WHY?
Because the Patron of NGO is relative of a top officer of a leading media house.
Because the Patron has close proximity with CM Nitish Kumar & who’s who of his govt.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 22, 2018
इस मामले पर मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द ही उनके खिलाप चार्जशीट दायर की जाएगी. किसी भी लड़की ने अभी तक यह नहीं बताया कि उसे हॉस्टले के बाहर ले जाया गया. पुलिस स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- खुलासा: बिहार के गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को नेता और अफसरों ने बनाया हवस का शिकार, 44 में से तीन प्रेग्नेंट
ज्यादा अंकों के लिए छात्राओं को अधिकारियों से यौन संबंध बनाने उकसाने वाली महिला लेक्चरर गिरफ्तार
https://youtu.be/kgqbp37iVDg