पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बालिका गृह में 21 बच्चियों से हुए रेप की पुष्टि हो गई है. पटना मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं एक बच्ची ने अपनी सहेली को मारकर गाड़ने की बात भी कही है. बच्चियों से दरिंदगी के बाद उनकी निर्मम हत्या के बाद इस मामले में गहन जांच शुरू हो गई है. कंकाल की खोज के लिए शेल्टर होम की खुदाई शुरू हो गई है.
इस मामले को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बालिका गृह के मालिक को सीएम नीतीश कुमार का करीबी होने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो एनजीओ बालिका गृह चलाता है उसका मालिक नीतीश कुमार का करीबी है. उसने उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया था.
वहीं मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लोकसभा में उठाया और बच्चियों के खिलाफ हुए इस जघन्य अपराध के लिए सीबीआई जांच की मांगी. आपको बता दें कि एक बच्ची ने दावा किया था कि उसकी सहेली को पीट-पीटकर गाड़ दिया गया था. इस चौंकाने वाले दावे के बाद शेल्टर होम की खुदाई चालू हो गई है. आपको बता दें यह मामला तब सामने आया था जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने बच्चियों से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की थी.
इस मामले पर मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द ही उनके खिलाप चार्जशीट दायर की जाएगी. किसी भी लड़की ने अभी तक यह नहीं बताया कि उसे हॉस्टले के बाहर ले जाया गया. पुलिस स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- खुलासा: बिहार के गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को नेता और अफसरों ने बनाया हवस का शिकार, 44 में से तीन प्रेग्नेंट
ज्यादा अंकों के लिए छात्राओं को अधिकारियों से यौन संबंध बनाने उकसाने वाली महिला लेक्चरर गिरफ्तार
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…