बेंगलुरु: चुनाव आते ही प्रचार प्रसार करने के लिए नेता अलग-अलग तरीके अपनाते हैं इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी चुनावी प्रचार के दौरान अपना दमखम आजमाते दिखाई दिए. जहां रविवार को राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका अलग ही अंदाज़ दिखाई दे रहा है. दरअसल ये […]
बेंगलुरु: चुनाव आते ही प्रचार प्रसार करने के लिए नेता अलग-अलग तरीके अपनाते हैं इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी चुनावी प्रचार के दौरान अपना दमखम आजमाते दिखाई दिए. जहां रविवार को राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका अलग ही अंदाज़ दिखाई दे रहा है. दरअसल ये वीडियो कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले उनके प्रचारी दौरे का है जहां राहुल गांधी रविवार को राजधानी बेंगलुरु में थे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी की.
#WATCH | Karnataka: Congress leader Rahul Gandhi rides a scooter with a delivery boy in Bengaluru. pic.twitter.com/MvGEgfAjtM
— ANI (@ANI) May 7, 2023
जानकारी के अनुसार इस दौरान राहुल गांधी ने स्कूटर पर डिलीवरी बॉय के साथ करीब दो किलोमीटर तक सवारी की. दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. इसी बीच चुनाव प्रचार करते हुए राहुल गांधी को स्कूटर के पीछे बैठे और हेलमेंट पहने देखा जा रहा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहुल गांधी स्कूटर की सवारी करते नज़र आ रहे हैं.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.