नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अडानी के मुद्दे पर विपक्षी दलों से अलग राय दी है। उन्होंने अडानी के खिलाफ विपक्ष की जेपीसी जांच की मांग को खारिज कर दिया। पवार के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा कि किसी मुद्दे पर […]
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अडानी के मुद्दे पर विपक्षी दलों से अलग राय दी है। उन्होंने अडानी के खिलाफ विपक्ष की जेपीसी जांच की मांग को खारिज कर दिया। पवार के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा कि किसी मुद्दे पर विचार नहीं मिलने से विपक्षी एकता में दरार नहीं आ सकती।
संजय राउत ने कहा कि अडानी मुद्दे पर चाहे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस हो या फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार साहब हों, इनकी अपनी-अपनी राय अलग हो सकती है, लेकिन इस आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि विपक्षी एकता में कोई दरार आ गई है।
बता दें कि, इससे पहले एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अडानी मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि डानी मामले में कई तरह के पक्ष हैं। इसमें सभी पक्षों पर ध्यान देने की जरूरत है। विदेशी फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अदाणी समूह पर आरोप लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सेवानिवृत्त जज भी शामिल है। इसके बाद भी पता नहीं क्यों विपक्ष द्वारा जेपीसी गठन की मांग की जा रही है।
पवार ने कहा कि, ऐसा लगता है अडानी समूह पर आई रिपोर्ट के बाद विदेशी फर्म हिंडनबर्ग को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया गया है। वो भी बिना सोचे-समझे कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा। मुझे ऐसा लगता है कि हिंडनबर्ग द्वारा अडानी समूह को निशाना बनाया गया है। मैंने तो इससे पहले इस फर्म का नाम नहीं सुना है।
कांग्रेस ने शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अपने विचार हो सकते हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि देश की 19 विपक्षी पार्टियां इस बात को मानती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा अडानी समूह का मामला बेहद गंभीर और वास्तविक है। मैं ये भी कहना चाहता हूं कि विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर हमारे साथ खड़े हैं, ये सभी दल मिलकर लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और बीजेपी की बंटवारे वाली राजनीति को हराना चाहते हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “