Advertisement

Diesel-Petrol Price Today : फटाफट जानें डीजल- पेट्रोल के आज के दाम

नई दिल्ली : New Delhi Diesel-Petrol Price Today : तेल कम्पनियों ने आज के नए दाम जारी किए हैं. गौरतलब है कि दीपावली के बाद से तेल कम्पनियों ने तेल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रूपए और डीजल 86.67 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है. तेल कंपनी IOCL की मानें […]

Advertisement
  • January 12, 2022 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi

Diesel-Petrol Price Today : तेल कम्पनियों ने आज के नए दाम जारी किए हैं. गौरतलब है कि दीपावली के बाद से तेल कम्पनियों ने तेल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रूपए और डीजल 86.67 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है.

तेल कंपनी IOCL की मानें तो मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों में भी तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. तो आइये अब जान लेते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में कहां कितने रूपए में तेल बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल के भाव

डाइग्राम

प्रतिदिन अपडेट होते हैं, तेल के दाम

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की तय कीमत के आधार पर देश में डीजल और पेट्रोल के दाम अपडेट किए जाते हैं. भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह देश के विभिन्न शहरों में डीजल पेट्रोल के दम तय तरती हैं.

जानें कैसे चेक करें अपने शहर में तेल के भाव

आप घर बैठे एक मैसेज के जरिए अपने शहर में डीजल-पेट्रोल के भाव जान सकते हैं. बस इसके लिये इण्डियन ऑयल को RSP कोड लिखर 9224992249 पर सेंड करना होगा.

नोट- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आप अपने शहर में तेल के दाम जान सकते हैं.

 https://iocl.com/petrol-diesel-price

 

यह भी पढ़ें 

Bollywood: आमिर खान की बेटी आइरा खान 15 दिनों तक की फास्टिंग, वजन घटाने के लिए रखा फास्ट

Tags

Advertisement