कोलकाता। कोलकाता कांड को पूरा एक महीना हो चुका है। पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में कई खुलासे हुए मगर अब भी केस की दिशा साफ नही हुई है। आरोपी संजय रॉय ने अपना अपराध तो कबूला मगर जब सीबीआई ने उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया तो उसने खुद को निर्दोष बताया है। अब इस केस की गुत्थी और भी उलझ गई है। यहां पढ़े कि सीबीआई ने संजय से क्या सवाल किए।
सवाल 1: क्या तुमने किसी का रेप किया या नहीं?
जवाब- नहीं।
सवाल 2: क्या तुम वहां (अस्पताल के सेमिनार हॉल) गए थे?
जवाब- हां, मैं गया था।
सवाल 3: तुम वहां क्यों गए थे?
जवाब- काम के लिए।
सवाल 4: क्या वहां कोई और था?
जवाब- तीसरी मंजिल पर कोई नहीं था।
सवाल 5: क्या तुमने उसका (पीड़िता का) नाक और मुंह दबाया था?
जवाब- हां।
सवाल 6: क्या तब तुम्हारे साथ कोई था?
जवाब- नहीं।
सवाल 7: मुझे ठीक-ठीक बताओ, क्या तुमने उसका रेप किया था या नहीं?
जवाब- नहीं।
संजय के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद सीबीआई टीम के सामने कई पेचीदा सवाल खड़े हो गए हैं। अगर संजय कह रहा है कि उसने हत्या की है, लेकिन बलात्कार नहीं किया है, तो क्या उसे किसी और ने वहां भेजा था? हालांकि फोरेंसिक सबूत संजय के जघन्य अपराध की पुष्टि करते हैं, लेकिन पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी द्वारा बलात्कार से इनकार करना कई सवाल खड़े करता है। आपको बता दें भ्रष्टाचार के मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल संदीप घोष को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ेः-ओमान के सुल्तान से ज्यादा अमीर हैं सोनिया गांधी? जानिए कितनी है संपत्ति
भारतीय सेना के सामने धूल चाटता दिखेगा तालिबान, युद्ध हुआ तो सिर्फ इतने दिन में फुस्स हो जाएगा
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…